ऐप पर पढ़ें
साल 2023 के आगाज में अब कुछ दिन ही बचे हैं। नए साल में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए किस्मत आजमाना चाहते हैं तो आपके सामने कई नए मौके होंगे। ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कई कंपनियां आईपीओ के जरिए शेयर बाजार में लिस्टिंग की तैयारी कर रही हैं। ऐसी ही एक कंपनी- इंफ्रा इवनेस्टमेंट ट्रस्ट Bharat Highways InvIT है।
क्या है डिटेल: Bharat Highways InvIT ने आईपीओ के जरिये 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दस्तावेजों का मसौदा जमा कराया है। दस्तावेजों के मुताबिक कंपनी आईपीओ से जुटाए गए पैसे का स्पेशल पर्पज व्हीकल्स (special purpose vehicles) के कर्ज के भुगतान के लिए किया जाएगा। कंपनी कुछ अन्य कामकाज के लिए भी पैसे खर्च करेगी।
बता दें कि जिन स्पेशल पर्पज व्हीकल्स परियोजनाओं के लिए लोन लिए गए थे उनमें- पोरबंदर-द्वारका एक्सप्रेसवे, वाराणसी-संगम एक्सप्रेसवे, जीआर सांगली-सोलापुर राजमार्ग, जीआर अक्कलकोट-सोलापुर राजमार्ग, जीआर फगवाड़ा एक्सप्रेसवे और जीआर गुंडुगोलानु-देवरापल्ली राजमार्ग शामिल हैं।