HomeShare Marketनए साल में सिगरेट बेचने वाली कंपनी के किया मालामाल, निवेशकों के...

नए साल में सिगरेट बेचने वाली कंपनी के किया मालामाल, निवेशकों के बीच बढ़ी डिमांड 

ऐप पर पढ़ें

Stock Market ITC Share: शेयर बाजार में इस समय हर तरफ अडानी ग्रुप की कंपनियों को लेकर ही चर्चा हो रही है। और यह चर्चा हो भी क्यो ना, एक समय अपने ताबड़तोड़ रिटर्न के लिए जाने वाला अडानी ग्रुप की कंपनियां इस समय बदहाली के दौर से गुजर रही हैं। अडानी ग्रुप की एक कंपनी ऐसी है जो शुक्रवार तक अपने 52 वीक हाई की तुलना में 500 प्रतिशत से अधिक लुढ़क चुकी है। लेकिन खराब दौर में एक कंपनी ऐसी है जिसके शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। हम आईटीसी (ITC Share) की बात कर रहे हैं। साल 2023 में अबतक आईटीसी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। 

यह भी पढ़ेंः सरकारी कंपनी ने शेयर बाजार में खोया निवेशकों का ‘भरोसा’, रिकॉर्ड निचले स्तर पर शेयर

नए साल में धमाल मचा रहे हैं आईटीसी के शेयर 

इस साल अबतक आईटीसी के शेयरों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। कंपनी के शेयर साल 2023 में 14 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हासिल करने में सफल रहे हैं। ये स्टॉक एनएसई निफ्टी-50 का सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला स्टॉक है। हालांकि, आज आईटीसी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। दोपहर 1.25 मिनट पर आईटीसी के शेयर 1.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 379.55 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे। 

कंपनी के प्रदर्शन को लेकर क्या बोल रहे हैं एक्सपर्ट? 

मुंबई स्थित टारगेट इंवेस्टिंग के फाउंडर समीर कालरा कहते हैं, “आईटीसी के स्थिर कैश फ्लो और डिविडेंड ने खराब दौर में भी निवेशकों को दिल जीत लिया।” बता दें, आईटीसी एक सिगरेट बेचने वाली कंपनी है। हालांकि इसके कई और प्रोडक्टस हैं। ये एफएमसीजी सेक्टर की कंपनी है। 

बोनस शेयर के साथ टुकड़ों में बंटेगा ये स्टॉक, एक्सपर्ट बोले खरीद लो 

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?

बीते एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 75 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने पहले जिस किसी ने इस कंपनी पर दांव लगाया होगा उनका रिटर्न अबतक होल्ड करने पर 21 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया होगा। बता दें, कंपनी के 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 394 रुपये है। और 52 वीक लो 210.80 रुपये है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular