HomeShare Marketनई नियुक्ति से 9% चढ़ा बीमा कंपनी का शेयर, ₹400 के पार...

नई नियुक्ति से 9% चढ़ा बीमा कंपनी का शेयर, ₹400 के पार भाव, निवेशक मालामाल

ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार में लिस्टेड बीमा कंपनी ICICI prudential के स्टॉक में 9 प्रतिशत तक की तेजी आई है। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को यह शेयर 418.80 रुपये के भाव तक पहुंच गया। कारोबार के अंत में शेयर का भाव 409.65 रुपये था। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर 6.71% चढ़कर बंद हुआ।

तेजी की क्या है वजह: ICICI prudential के मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव हुआ है। कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में अनूप बागची को नियुक्त किया गया है। वह 19 जून 2023 से एन.एस. कन्नन की जगह लेंगे। बता दें कि कन्नन 18 जून 2023 को अपनी नियुक्ति का कार्यकाल पूरा होने पर कंपनी की सेवाओं से सेवानिवृत्त होंगे।

कौन है नए एमडी: अनूप बागची फरवरी 2017 से आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक हैं। वह अक्टूबर 2018 से कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशक हैं। वह थोक बैंकिंग, लेन-देन बैंकिंग, बाजार समूह और मालिकाना व्यापार समूह के प्रमुख हैं। इससे पहले, बागची ICICI सिक्योरिटीज के एमडी और सीईओ थे।

बता दें कि ICICI प्रूडेंशियल लाइफ को ICICI बैंक और प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन होल्डिंग्स द्वारा प्रवर्तित किया जाता है, जिसका मुख्यालय यूनाइटेड किंगडम में है। दिसंबर तिमाही में बीमा फर्म का शुद्ध लाभ 29% घटकर 221.56 करोड़ रुपये है।

RELATED ARTICLES

Most Popular