ऐप पर पढ़ें
अडानी ग्रुप (Adani Group) की एक कंपनी शेयर बाजार में धूम मचा रही है। यह कंपनी अडानी विल्मर है। कंपनी के शेयर लगातार 3 दिन से अपर सर्किट पर हैं। अडानी विल्मर (Adani Wilmar) के शेयर बुधवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 578.35 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 878.35 रुपये है। वहीं, अडानी विल्मर के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 221 रुपये है। अडानी विल्मर के शेयर एक साल से कम में ही मल्टीबैगर बन गए हैं।
इश्यू प्राइस से 145% ऊपर पहुंच गए अडानी विल्मर के शेयर
अडानी विल्मर के आईपीओ में कंपनी के शेयर 230 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट हुए थे। 230 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर बुधवार को 578.35 रुपये पर पहुंच गए हैं। आईपीओ इश्यू प्राइस के मुकाबले अडानी विल्मर के शेयर करीब 145 पर्सेंट चढ़ गए हैं। अडानी विल्मर साल 2022 में पोस्ट लिस्टिंग के बाद बेस्ट परफॉर्मिंग आईपीओ के रूप में उभरी है। अडानी विल्मर का मार्केट कैप करीब 75,166 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें- 68% सस्ता हुआ टाटा ग्रुप का ये शेयर, खरीदने को टूटे निवेशक, लगा अपर सर्किट
अडानी विल्मर रहा दुनिया का दूसरा बेस्ट परफर्मिंग आईपीओ
अडानी विल्मर (Adani Wilmar) के आईपीओ ने दुनिया में अपना दबदबा दिखाया है। अडानी विल्मर का आईपीओ साल 2022 में ग्लोबली दूसरा बेस्ट परफर्मिंग आईपीओ रहा है। नंबर-1 पर अबू धाबी की कंपनी Bayanat रही है। Bayanat ने आईपीओ में 171 मिलियन डॉलर जुटाए। आईपीओ इश्यू प्राइस के मुकाबले Bayanat के शेयर 351 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं।
यह भी पढ़ें- 4 दिन में 130% रिटर्न, लिस्टिंग के बाद से लगातार लग रहा अपर सर्किट, आमिर-रणवीर जैसे दिग्गज भी मालामाल
डिस्काउंट पर लिस्ट हुए थे अडानी विल्मर के शेयर
अडानी विल्मर के आईपीओ का प्राइस बैंड 218-230 रुपये था। कंपनी के शेयर 8 फरवरी 2022 को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुए थे। अडानी विल्मर के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 221 रुपये पर लिस्ट हुए थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कंपनी के शेयर 227 रुपये पर लिस्ट हुए थे।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।