HomeShare Marketधमाकेदार हो सकती है इस IPO की लिस्टिंग! मार्केट में आज डेब्यू...

धमाकेदार हो सकती है इस IPO की लिस्टिंग! मार्केट में आज डेब्यू करेगी कंपनी 

ऐप पर पढ़ें

यूनिपार्ट्स इंडिया (Uniparts India) के आईपीओ (IPO) पर दांव लगाने वाले निवेशकों को इंतजार आज खत्म हो रहा है। कंपनी शेयर बाजार में आज यानी 12 दिसंबर को लिस्ट होने जा रही है। लेकिन सवाल यही है कि इंजिनियरिंग सॉल्यूशन प्रदान करने वाले यह कंपनी स्टॉक मार्केट में धमाकेदार डेब्यू करेगी या नहीं। आइए जानते हैं ग्रे मार्केट से लेकर एक्सपर्ट्स तक की राय…

यूनिपार्ट्स इंडिया की लिस्टिंग पर क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स? (Uniparts India IPO Listing)

कंपनी के आईपीओ पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स की मानें तो बाजार के गिरावट के केस में लिस्टिंग 620 रुपये के आस-पास होगी। वहीं, मार्केट बुलिश रहा तो लिस्टिंग 635 रुपये के आस-पास होगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि एक दो पहलू को छोड़कर स्टॉक अच्छा नजर आ रहा है। हालांकि आईपीओ का 100 प्रतिशत ओएफएस नेचर का होना मन में संशय खड़ा करता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि शार्ट-मीडियम टर्म में कंपनी के शेयर 750 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं। 

1 शेयर 9 शेयर बोनस, फिर 10 टुकड़ों में बंट जाएगा स्टॉक, जानें रिकॉर्ड डेट

UnlistedArena.com के फाउंडर अभय दोशी कहते हैं, “रियायती कीमत होने के बावजूद भी इस आईपीओ का बहुत ही कम रिस्पॉस मिला है। वहीं, बाजार में भी इस समय गिरावट देखने को मिल रही है। बाजार के रिस्पॉस को अगर देखें तो यूनिपार्ट्स इंडिया का आईपीओ 8 से 10 प्रतिशत के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है।”

जीसीएल सिक्योरिटीज के रवि सिंघल कहते हैं, “लिस्टिंग के दिन सबकुछ बाजार पर निर्भर करेगा। कमजोर स्थिति रही तो कंपनी की लिस्टिंग 620 रुपये के आस-पास होगी। वहीं, बाजार बुलिश रहा तो कंपनी स्टॉक मार्केट में 635 रुपये के आस-पास लिस्ट हो सकती है।”

क्या है ग्रे मार्केट प्रीमियम? 

कंपनी ग्रे मार्केट में 45 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। सिर्फ ग्रे मार्केट को ही अगर देखें तो कंपनी की लिस्टिंग बहुत धमाकेदार शायद ही हो। जीएमपी से लगे अनुमान के मुताबिक यूनिपार्ट्स इंडिया के आईपीओ की लिस्टिंग 620 रुपये के आस-पास हो सकती है।

90 रुपये का आईपीओ का इश्यू प्राइस, 65 रुपये का फायदा! आज और कल लगा सकते हैं दांव

RELATED ARTICLES

Most Popular