HomeShare Marketदौलत गंवाने वालों में दमानी का तीसरा नंबर, इस साल लगा 21600...

दौलत गंवाने वालों में दमानी का तीसरा नंबर, इस साल लगा 21600 करोड़ रुपये का झटका

ऐप पर पढ़ें

साल 2023 में सबसे अधिक दौलत गंवाने वालों की लिस्ट में इंडियन बिलेनियर्स टॉप पर रहे हैं। गौतम अडानी और मुकेश अंबानी की दौलत में तेज गिरावट आई है। वहीं, एक और इंडियन बिलेनियर राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) को भी इस साल अब तक बड़ा झटका लगा है। टॉप वेल्थ लूजर्स की लिस्ट में राधाकिशन दमानी तीसरे नंबर पर रहे हैं। दिग्गज इनवेस्टर राधाकिशन दमानी, रिटेल टेन डीमार्ट (DMart) के फाउंडर भी हैं।

इस साल अब तक 21,600 करोड़ रुपये घटी दमानी की दौलत
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, दिग्गज इनवेस्टर राधाकिशन दमानी की नेटवर्थ 16.7 बिलियन डॉलर रही। इस साल अब तक राधाकिशन दमानी की दौलत 2.61 बिलियन डॉलर (21600 करोड़ रुपये) या 13 पर्सेंट से ज्यादा घटी है। अमीरों की लिस्ट में राधाकिशन दमानी 98वें नंबर पर रहे हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स दुनिया के सबसे अमीर लोगों की डेली रैंकिंग है। नेटवर्थ के आंकड़ों को न्यूयॉर्क में हर दिन ट्रेडिंग डे के बाद अपडेट किया जाता है।  

यह भी पढ़ें- रिलायंस के साथ मिलकर हाइड्रोजन बस लाई कंपनी, शेयर खरीदने टूट पड़े लोग

मिस्टर व्हाइट एंड व्हाइट के नाम से मशहूर हैं दमानी
मुंबई में पैदा हुए राधाकिशन दमानी ने स्टॉक मार्केट इनवेस्टमेंट्स से कई मिलियन डॉलर कमाए हैं। राधाकिशन दमानी या आरके दमानी भारत के सबसे सफल इनवेस्टर्स में से एक हैं। टॉप ट्रेडर्स के बीच उन्हें ‘मिस्टर व्हाइट एंड व्हाइट’ के नाम से जाना जाता है। दमानी अपनी इनवेस्टमेंट फर्म ब्राइट स्टार इनवेस्टमेंट्स के जरिए अपने पोर्टफोलियो को मैनेज करते हैं। दमानी ने नवी मुंबई में सस्ती जमीन खरीदकर रिटेल बिजनेस बनाना शुरू किया था। उन्होंने साल 2002 में पहला डीमार्ट स्टोर खोला था।  

यह भी पढ़ें- हिट IPO के शेयर में अचानक आई 8% की तेजी, जूते बनाती है कंपनी

पवई में खुला था डीमार्ट का पहला स्टोर
राधाकिशन दमानी और उनकी फैमिली ने डीमार्ट (DMart) का पहला स्टोर पवई में खोला था। डीमार्ट की आज महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलगांना, छत्तीसगढ़, एनसीआर, तमिलनाडु, पंजाब और राजस्थान की 238 लोकेशंस में मौजूदगी है। डीमार्ट स्टोर्स को एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड ऑपरेट करती है।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular