दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने पोर्टफोलियो में अहम बदलाव किया है। सितंबर तिमाही के दौरान उन्होंने दो स्मॉलकैप स्टॉक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। ये दो स्टॉक- Garware Hi-Tech और PCBL हैं। आशीष कचोलिया की Garware Hi-Tech में 9,24,577 इक्विटी शेयर या 3.98% हिस्सेदारी थी। वहीं, जून तिमाही के दौरान यह हिस्सेदारी 8,64,577 इक्विटी शेयर या 3.72% थी।
यह कंपनी शुरू में आयातित कारों के व्यापार में थी। हालांकि, बाद में कंपनी ने पॉलिएस्टर फिल्म निर्माण शुरू किया। वर्तमान में, कंपनी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पॉलिएस्टर फिल्मों की अग्रणी निर्माता, आपूर्तिकर्ता है। इसका स्टॉक भाव 670.65 रुपये पर है।
इसी तरह, आशीष ने स्मॉलकैप मल्टीबैगर PCBL में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई। अब इस कंपनी में 70,56,173 इक्विटी शेयर या 1.87% हिस्सेदारी है। जबकि जून तिमाही में हिस्सेदारी 50,04,990 शेयरों या 1.33% हिस्सेदारी रह गई थी।
ये पढ़ें-इस साल ताबड़तोड़ रिटर्न दे रहा ये स्टॉक, दिग्गज निवेशक ने भी लगा दिया दांव
आपको बता दें कि PCBL ने पिछले तीन वर्षों में 135% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, जबकि पिछले एक साल का रिटर्न 21% रहा है। PCBL का मार्केट कैप 5,300 करोड़ रुपये है। यह आरपी-संजीव गोयनका समूह की कंपनी है। PCBL भारत में सबसे बड़ा कार्बन ब्लैक निर्माता है और 45 से अधिक देशों में सक्रिय है। इस कंपनी का शेयर भाव 140.65 रुपये है।