HomeShare Marketदो दिग्गज इनवेस्टर्स ने लगाया इस टेक्सटाइल शेयर पर बड़ा दांव, खरीदे...

दो दिग्गज इनवेस्टर्स ने लगाया इस टेक्सटाइल शेयर पर बड़ा दांव, खरीदे हैं लाखों शेयर

दिग्गज इनवेस्टर आशीष कचौलिया ने एक टेक्सटाइल कंपनी के शेयर खरीदे हैं। यह कंपनी अरविंद फैशंस (Arvind Fashions) है। सितंबर तिमाही तक के शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक, आशीष कचौलिया के पास स्मॉलकैप टेक्सटाइल कंपनी के 14,56,054 शेयर या 1.1 पर्सेंट हिस्सेदारी है। एक और दिग्गज इनवेस्टर आशीष धवन के पास अरविंद फैशंस में 4.94 पर्सेंट हिस्सेदारी है। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। अरविंद फैशंस के शेयर गुरुवार को बीएसई में 332.25 रुपये पर बंद हुए हैं। 

कचौलिया ने इन कंपनियों में भी बढ़ाई अपनी हिस्सेदारी
सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक दिग्गज इनवेस्टर आशीष कचौलिया ने शंकरा बिल्डिंग, मेगास्टार फूड्स और एक्सप्रो इंडिया में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। लेटेस्ट फाइलिंग के मुताबिक, आशीष कचौलिया के पोर्टफोलियो में 37 स्टॉक्स हैं। Trendlyne के डेटा मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 220.5 करोड़ रुपये से ज्यादा है। एक्सप्रो इंडिया (Xpro India) की शेयरहोल्डिंग के मुताबिक, आशीष कचौलिया के पास कंपनी के 7,79,350 शेयर या 4.4 पर्सेंट हिस्सेदारी है। जून 2022 तिमाही में एक्सप्रो इंडिया में उनकी हिस्सेदारी 3.9 पर्सेंट थी। 

यह भी पढ़ें- 1 को 5 शेयर में बांट रही ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट भी तय, निवेशकों के लिए मौका

इस साल अब तक शेयरों ने दिया 22% का रिटर्न
अरविंद फैशंस के शेयरों ने इस साल अब तक 22 पर्सेंट का रिटर्न लोगों को दिया है। इस साल की शुरुआत में 3 जनवरी 2022 को अरविंद फैशंस के शेयर 272.65 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 20 अक्टूबर को 332.50 रुपये पर बंद हुए हैं। अरविंद फैशंस के शेयरों ने पिछले 5 महीने में इनवेस्टर्स को 30 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 352 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 217.90 रुपये है। अरविंद फैशंस का मार्केट कैप 4410 करोड़ रुपये है। 

यह भी पढ़ें- Axis बैंक के तिमाही नतीजों ने चौंकाया, सिर्फ ब्याज से कमाए 20239 करोड़ रुपये

डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular