HomeShare Marketदोगुना से ज्यादा बढ़ गया अडानी ग्रुप की इस कंपनी का मुनाफा,...

दोगुना से ज्यादा बढ़ गया अडानी ग्रुप की इस कंपनी का मुनाफा, रेवेन्यू में 53% का उछाल

ऐप पर पढ़ें

अडानी ग्रुप के शेयरों में पिछले कुछ दिन में तेज गिरावट आई है। अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी की नेटवर्थ भी तेजी से घटी है। इस बीच, ग्रुप की एक कंपनी के तिमाही नतीजे कुछ राहत लेकर आए हैं। अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दोगुना से ज्यादा बढ़कर दिसंबर 2022 तिमाही में 103 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले अडानी ग्रीन एनर्जी का मुनाफा 110 पर्सेंट बढ़ा है। दिसंबर 2021 तिमाही में अडानी ग्रीन एनर्जी को 49 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ था। 

53% बढ़ गई अडानी ग्रीन एनर्जी की टोटल इनकम
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में अडानी ग्रीन एनर्जी की टोटल इनकम 53 पर्सेंट बढ़कर 2258 करोड़ रुपये पहुंच गई है। एक साल पहले की समान अवधि में ग्रीन एनर्जी की टोटल इनकम 1471 करोड़ रुपये थी। पावर सप्लाई से मिलने वाला रेवेन्यू 29 पर्सेंट बढ़कर 1260 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो कि एक साल पहले की दिसंबर तिमाही में 973 करोड़ रुपये था। गुड्स एंड रिटेलेड सर्विसेज की सेल्स से मिलने वाला रेवेन्यू सालाना आधार पर 47 पर्सेंट बढ़कर 699 करोड़ रुपये पहुंच गया है।        

यह भी पढ़ें- 33% गारंटीड पेंशन देने वाली इस खास स्कीम पर सरकार की नजर, इस वजह से केंद्र को भा रही GPS
 
8300 MW पहुंच जाएगी कंपनी की ऑपरेटिंग कैपेसिटी
विंड पोर्टफोलियो से होने वाली एनर्जी की सेल काफी बढ़ गई है, इसे मजबूत कैपेसिटी एडिशन से सपोर्ट मिला है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, फाइनेंशियल ईयर 2023 के आखिर तक अडानी ग्रीन एनर्जी की ऑपरेटिंग कैपेसिटी बढ़कर 8300 MW पहुंच जाएगी। अडानी ग्रीन एनर्जी ने वित्त वर्ष 2023 के अप्रैल-दिसंबर पीरियड में 1,915 मेगावॉट के रिन्यूएबल प्रोजेक्ट्स चालू किए हैं। कंपनी ने राजस्थान में 1,440 MW के सोलर-विंड हाइब्रिड प्लांट्स, मध्य प्रदेश में 325 मेगावॉट का विंड पावर प्लांट और राजस्थान में 150 मेगावॉट का सोलर प्लांट चालू किया है। 

यह भी पढ़ें- 69% गिरने के बाद अब इस शेयर के लौटे अच्छे दिन! 20% का लगा अपर सर्किट, 2021 में आया था IPO

अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में आई 55% की गिरावट
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में करीब 55 पर्सेंट की गिरावट आ गई है। अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 25 जनवरी 2023 को बीएसई में 1855.45 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 7 फरवरी 2023 को बीएसई में 843.20 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। पिछले 6 महीने में अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर करीब 62 पर्सेंट लुढ़क गए हैं।  

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular