ऐप पर पढ़ें
Sula Vineyards IPO: भारत की सबसे बड़ी शराब निर्माता सुला वाइनयार्ड्स का आईपीओ सोमवार 12 दिसंबर, 2022 को इनिशियल पब्लिक आफरिंग (IPO) लेकर आ रही है। इस इश्यू में निवेशक बुधवार 14 दिसंबर तक दांव लगा सकेंगे। सुला वाइनयार्ड्स का आईपीओ का प्राइस बैंड ₹340-357 प्रति शेयर तय किया गया है।
960 करोड़ रुपये का होगा आईपीओ
इस पब्लिक इश्यू से ₹960 करोड़ जुटाने की उम्मीद है। बता दें कि पहले इस आईपीओ का साइज 1,200-1,400 करोड़ रुपये था। बाद में कंपनी ने इसे घटाकर 960 करोड़ रुपये कर दिया। यह इश्यू पूरी तरह से कंपनी के प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 2,69,00,530 इक्विटी शेयरों की बिक्री (OFS) की पेशकश है। प्रमोटर राजीव सामंत के साथ-साथ कॉफिनट्रा एसए, हेस्टैक इन्वेस्टमेंट्स, सामा कैपिटल III, एसडब्ल्यूआईपी होल्डिंग्स, वर्लिन्वेस्ट फ्रांस एसए, वर्लिन्वेस्ट एसए और अन्य बिक्री वाले शेयरधारक ओएफएस में पार्टिसिपेंट करेंगे।
यह भी पढ़ें- पहले ही दिन 112% का तगड़ा होगा मुनाफा! 13 दिसंबर से खुल रहा यह IPO, प्राइस बैंड 52 से 54 रुपये
क्या चल रहा GMP?
सुला वाइनयार्ड्स का ग्रे मार्केट में तेजी है। शुक्रवार को इसका जीएमपी 40 रुपये प्रीमियम पर था। इससे पहले मंगलवार को इसका जीएमपी 30 रुपये प्रीमियम पर था। बता दें कि नासिक स्थित सुला वाइनयार्ड 31 मार्च, 2021 तक भारत का सबसे बड़ा शराब प्रोडक्शन और विक्रेता है। इसके पास RASA, डिंडोरी, द सोर्स, सटोरी, मदेरा और दीया सहित लोकप्रिय ब्रांड्स है।