HomeShare Marketदेश की पहली ड्रोन स्टार्ट-अप कंपनी का रहा है IPO, पहले दिन...

देश की पहली ड्रोन स्टार्ट-अप कंपनी का रहा है IPO, पहले दिन ही हो सकता है 120% का फायदा!

ऐप पर पढ़ें

इस समय आईपीओ मार्केट में धूम मची हुई है। एक के बाद एक अलग-अलग कंपनियां प्राइमरी मार्केट से पैसा जुटा रही हैं। निवेशक भी इन कंपनियों पर जमकर पैसा लगा रहे हैं। देश की पहले ड्रोन स्टार्ट-अप कंपनी ड्रोन आचार्य एरियल इनोवेशन (Droneacharya Aerial Innovations IPO) का आईपीओ 13 दिसंबर यानी मंगलवार को ओपन हो रहा है। इस आईपीओ (IPO) को निवेशक 15 दिसंबर तक सब्सक्राइब कर सकते हैं। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस आईपीओ के विषय में – 

क्या चल रहा है जीएमपी? (Droneacharya Aerial Innovations IPO GMP)

आईपीओ वॉच वेबसाइट के अनुसार ग्रे मार्केट में ड्रोन आचार्य एरियल इनोवेशन का जीएमपी आज यानी 11 दिसंबर को 65 रुपये है। यानी अगर यह ट्रेंड आगे रहा तो कंपनी शेयर बाजार में पहले दिन ही निवेशकों को 120 प्रतिशत का रिटर्न दे सकती है। बता दें, ड्रोन आचार्य एरियल इनोवेशन आईपीओ का प्राइस बैंड 52 से 54 रुपये है। कंपनी बीएसई एसएमई में लिस्ट होगी। 

पहली तिमाही में हुआ है 72 लाख रुपये का नेट प्रॉफिट

ड्रोन आचार्य एरियल इनोवेशंस अपने आईपीओ में 62.90 लाख शेयर ऑफर कर रही है। आईपीओ में 8.98 लाख शेयर HNI के लिए रिजर्व होंगे। वहीं, 11.94 लाख शेयर क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व होंगे। वहीं, 20.92 लाख शेयर रिटेल इनवेस्टर्स को ऑफर किए जाएंगे। कंपनी के शेयर BSE SME एक्सचेंज में लिस्ट होंगे। ड्रोन आचार्य एरियल इनोवेशंस जुटाए गए फंड का इस्तेमाल ड्रोन परचेज और उनकी मैन्युफैक्चरिंग करने में करेगी। इसके अलावा, इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में भी फंड का इस्तेमाल होगा। कंपनी मार्च 2023 तक 12 नए ट्रेनिंग सेंटर्स खोलना चाहती है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का टोटल रेवेन्यू 308.96 लाख रुपये था और कंपनी का नेट प्रॉफिट 72.06 लाख रुपये था। 

1 शेयर पर 9 बोनस शेयर, फिर 10 टुकड़ों में बंट जाएगा स्टॉक

इन दिग्गजों ने लगाया है कंपनी पर दांव

दिग्गज इनवेस्टर शंकर शर्मा के अलावा एम एस राव (पहले बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और आईटीसी ई-चौपाल से जुड़े रहे) ने भी कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है। कुछ एंजेल इनवेस्टर्स ने भी कंपनी में निवेश किया है। ड्रोन आचार्य एरियल इनोवेशंस DGCA से रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन (RPTO) लाइसेंस पाने वाली शुरुआती प्राइवेट कंपनियों में से एक है। कंपनी ने मार्च 2022 से 180 से ज्यादा ड्रोन पायलट्स को कोचिंग दी है। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular