ऐप पर पढ़ें
”भारत का भविष्य उज्ज्वल है। यह देश दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले सबसे बड़ा बदलाव देखेगा। यहां की इकोनॉमी तेज रफ्तार से आगे बढ़ेगी।” ये अनुमान अमेरिका के दिग्गज निवेशक और ब्रिजवॉटर एसोसिएट्स के फाउंडर रे डालियो (Ray Dalio) के हैं। रे डालियो ने दुबई में वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट 2023 के एक सत्र के दौरान भारत की तरक्की को लेकर भरोसा दिखाया।
क्या कहा इकोनॉमी पर: रे डालियो ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के कैबिनेट मामलों के मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल्ला अल गर्गावी के साथ बातचीत में कहा-पिछले 10 वर्षों के अध्ययन से जो हम देख रहे हैं उसके आधार पर कह सकते हैं कि भारत की इकोनॉमी तेज गति से बढ़ेगी। रे डालियो ने कहा कि अमेरिका, चीन के बीच शक्ति संघर्ष है लेकिन इस दौरान भारत जैसे “तटस्थ देश” आगे बढ़ेंगे। हम ऐसा कह सकते हैं कि जो देश युद्ध से दूर रहेंगे, उन्हें लाभ होगा।
बातचीत के दौरान रे डालियो ने कहा कि भारत की तरक्की दिलचस्प है। इस देश में इक्का-दुक्का परिवारों का आधिपत्य है। यह दूसरों के लिए बहुत खुला नहीं है। यहां प्रवेश करना आसान नहीं है लेकिन यह देश काफी अच्छा करेगा।
बहरहाल, रे डालियो का ये बयान ऐसे दौर में आया है जब भारत दुनिया की टॉप 5 बड़ी इकोनॉमी की सूची में है। बीते साल ब्रिटेन को पछाड़कर भारत ने यह उपलब्धि हासिल की थी।