दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों की संपत्ति में उछाल
अमेरिकी और घरेलू शेयर बाजारों का असर दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों की संपत्ति पर भी पड़ी। एक ही दिन में करीब 38 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की संपत्ति 9.76 अरब डॉलर बढ़कर एक बार फिर 200 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है। एलन मस्क के पास 208 अरब डॉलर की कुल संपत्ति है। अगर इसे भारतीय रुपये में कन्वर्ट करें तो मस्क की कुल दौलत करीब 1,684,800 करोड़ रुपये होगी।
बिलियन डॉलर को रुपये में ऐसे बदलें
एक बिलियन का मतलब होता है एक अरब यानी 100 करोड़। अभी मस्क के पास 208 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। 208 बिलियन डॉल यानी 208 अरब डॉलर। इसे करोड़ में बदलें तो 208*100=20800 करोड़ डॉलर हुआ। अब इसे 81 रुपये प्रति डॉलर के ही हिसाब से रुपये में बदले तो 20800*81=1684800 करोड़ रुपये हुए। यानी एलन मस्क (elon musk net worth in rupees 2022) के पास अभी 16 लाख 84 हजार 800 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
अडानी के पास इतनी संपत्ति
इसी तरह गौतम अडानी की कुल संपत्ति के बारे में बात करें तो उनके पास 120 अरब डॉलर की संपत्ति है। यानी 12000 करोड़ डॉलर। अगर केवल 81 रुपये के रेट से गणना करें तो अडानी की नेटवर्थ रुपये में 97,200 करोड़ हुए।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के ताजा रैंकिग के मुताबिक सोमवार को सबसे अधिक कमाई करने वाले टॉप-10 अरबपतियों में जेफ बेजोस रहे। एलन मस्क की संपत्ति में कुल 6.96 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। वह इस लिस्ट में 137 अरब डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर हैं। दूसरे स्थान पर बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं। भारत के गौतम अडानी 120 अरब डॉलर के साथ चौथे नंबर पर हैं। वहीं, मुकेश अंबानी इस लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं।