HomeShare Marketदिवाली से पहले पेट्रोल-डीजल जानें कहां मिल रहा सबसे सस्ता, ऐसे चेक...

दिवाली से पहले पेट्रोल-डीजल जानें कहां मिल रहा सबसे सस्ता, ऐसे चेक करें अपने पड़ोसी जिले के रेट

Petrol-Diesel Price 21st Oct:  दिवाली-धनतेरस के उपलक्ष्य में पेट्रोल-डीजल की भारी डिमांड के बीच पेट्रोलियम कंपनियों ने रोजाना की तरह आज सुबह छह बजे पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट कर दीं। इस नए रेट के मुताबिक देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में है, जबकि सबसे महंगा राजस्थान के श्रीगंगानगर में। पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 84 रुपये 10 पैसे प्रति लीटर और डीजल का रेट 79 रुपये 74 पैसे लीटर है। वहीं कच्चा तेल की बात करें तो ब्रेंट क्रूड 92.24और डब्ल्यूटीआई 86.98 डॉलर प्रति बैरल पर है। कच्चे तेल में उतार-चढ़ाव के बावजूद महाराष्ट्र और मेघालय को छोड़ बंगाल, राजस्थान, गुजरात, बिहार, मध्य प्रदेश ,यूपी समेत सभी राज्यों में 153वें दिन भी ईंधन के दाम स्थिर हैं।

अलग-अलग शहरों के पेट्रोल-डीजल रेट्स चेक करने के लिए यहां क्लिक करें 

पेट्रोल-डीजल के आज के भाव

आज गुरुवार यानी 20 अक्टूबर को गाजियाबाद  में पेट्रोल 96.50 रुपये और डीजल 89.68  रुपये लीटर है। पोर्ट ब्लेयर में  84.1 रुपये में एक लीटर पेट्रोल बिक रहा है तो डीजल 79.74 रुपये लीटर। आज फरीदाबाद में पेट्रोल 97.45 रुपये और डीजल 90.31 रुपये लीटर है। गोरखपुर में पेट्रोल 96.76 और डीजल 89.94 रुपये लीटर है। आगरा में पेट्रोल  96.35 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 89.52 रुपये। लखनऊ पेट्रोल की कीमत 96.57 और डीजल की कीमत 89.76 रुपये प्रति लीटर है। 

यह भी पढ़ें7000 पेट्रोल पंप के लिए BPCL का बड़ा ऐलान, एक साथ मिलेगी कई सुविधाएं

अन्य शहरों में आज के रेट  
शहर    पेट्रोल (Rs/ltr)   डीजल (Rs./Ltr)

देहरादून    95.26    90.28    

रांची    99.84    94.65

भोपाल    108.65    93.9
चेन्नई    102.63    94.24
बेंगलुरु    101.94    87.89
कोलकाता    106.03    92.76
श्रीगंगानगर    113.49    98.24
परभणी    109.45    95.85
जयपुर    108.48    93.72

पटना    107.24    94.04
अहमदाबाद    96.42    92. 17
चंडीगढ़    96.2    84.26

दिल्ली    96.72    89.62
मुंबई    106.31    94.27
धनबाद    99.99    94.78    स्रोत: आईओसी

ऐसे चेक करें अपने और अपने पड़ोसी शहर के रेट

आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular