दिवाली का त्योहार नजदीक है। इसी को देखते हुए कई बैंकों ने फिक्सड डिपॉजिट की दरों में बदलाव किया है। इन बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) सहित कई सारे बैंक शामिल हैं। हाल ही में इस रेस में देश के दो सरकारी बैंक, केनरा बैंक और यूनियन बैंक भी शामिल हो गए हैं जिन्होंने अपने एफडी रेट्स में इजाफा किया है। आइए जानते हैं की ये बैंक अपने ग्राहकों को कितना ब्याज दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें-अडानी की कंपनी ने 1300 करोड़ रुपये में जीती बड़ी डील, टाटा की बढ़ेगी टेंशन!
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की FD रेट्स
देश की सरकारी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने 2 करोड़ रुपये से कम किया FD पर अपने ब्याज दरों में इजाफा किया है। ब्याज दरों में इजाफे के बाद बैंक अब 7 दिन से 10 साल की एफडी पर ग्राहकों को 3 पर्सेंट से 7 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। इसके अलावा, बैंक 599 दिन की एफडी पर मैक्सिमम 7 पर्सेंट का ब्याज भी दे रहा है। बैंक ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए बताया है कि बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 17 अक्टूबर से लागू हैं। इसके अलावा बैंक ने बताया है की इंटरेस्ट रेट का कैलकुलेशन डेली बेसिस पर होगा और इसका भुगतान प्रत्येक वर्ष अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर और जनवरी के महीने में क्वार्टरली बेसिस पर होगा।
यह भी पढ़ें-अडानी ग्रुप 5 साल में अहमदाबाद एयरपोर्ट में करेगा ₹10,000 करोड़ रुपये का निवेश, विस्तार से समझिए पूरा प्लान
Canara Bank देगा 7.50 पर्सेंट का ब्याज
केनरा बैंक (Canara Bank) ने एक स्पेशल FD स्कीम प्लान लॉन्च किया है, जिसकी समयावधि 666 दिन की है। बैंक 2 करोड़ रुपये से कम की इस एफडी स्कीम में पैसे जमा करने पर सामान्य नागरिकों को 7 पर्सेंट और सीनियर सिटीजन को 7.50 पर्सेंट का ब्याज देगा। इसके अलावा Canara Bank अभी अपने सामान्य ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल की एफडी (FD) पर 3.25 पर्सेंट से 7 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। जबकि बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को इसी समयावधि के लिए एफडी (FD) करने पर 3.25 पर्सेंट से 7.50 पर्सेंट के बीच ब्याज दे रहा है।