HomeShare Marketदिवाली से पहले कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, अक्टूबर में ही...

दिवाली से पहले कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, अक्टूबर में ही है रिकॉर्ड डेट 

सितंबर की तिमाही समाप्त हो गई है। कंपनियों की तरफ से अब चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं। L&T Technology Services ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी ने तिमाही नतीजे जारी करने के साथ निवेशकों को डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। 

कितने रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी? 

कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया, “बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स की मीटिंग में प्रति शेयर 15 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया गया है। यह डिविडेंड उन निवेशकों को भुगतान किया जाएगा जिनका नाम रिकॉर्ड डेट पर कंपनी के मेंमबर्स रजिस्टर में रहेगा। बोर्ड ने 28 अक्टूबर 2022 दिन शुक्रवार को डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया है।”

6% प्रीमियम पर लिस्ट हुई ये कंपनी, कमजोर शुरुआत के बाद रॉकेट बना ये शेयर

कैसा है कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन?

पिछले 5 साल के दौरान L&T Technology Services के शेयर की कीमतों में 327.67 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल पहले कंपनी पर दांव खेलने वाले निवेशकों को झटका लगा है। इस दौरान कंपनी के शेयर का भाव 4953 रुपये से घटकर 3518 रुपये के लेवल पर आ गया है। साल 2022 में  L&T Technology Services के शेयरों में 38 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। बीते 6 महीने में इस कंपनी का शेयर 15.57 प्रतिशत तक टूट गया है। निवेशकों के लिहाज से अच्छी खबर यह है कि कंपनी के शेयरों की कीमतों में पिछले एक महीने के दौरान 3.58 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। 

अडानी ग्रुप 5 साल में अहमदाबाद एयरपोर्ट में करेगा ₹10,000 करोड़ रुपये का निवेश, विस्तार से समझिए पूरा प्लान

RELATED ARTICLES

Most Popular