HomeShare Marketदिवाली से पहले इस सरकारी बैंक ने दिया ग्राहकों को तोहफा, अब...

दिवाली से पहले इस सरकारी बैंक ने दिया ग्राहकों को तोहफा, अब FD पर मिलेगा मैक्सिमम 7% इंटरेस्ट

देश के लगभग सभी बड़े बैंकों ने रेपो रेट (Repo rate) में बढ़ोतरी के बाद अपने-अपने एफडी रेट्स (FD) में इजाफा किया है। इसी कड़ी में अगला नाम है यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) का। सरकारी बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। ब्याज दरों में इजाफे के बाद बैंक अब 7 दिन से 10 साल की एफडी पर ग्राहकों को 3 पर्सेंट से 6.70 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। इसके अलावा, बैंक 599 दिन की एफडी पर मैक्सिमम 7 पर्सेंट का ब्याज भी दे रहा है। बैंक ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए बताया है कि बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 17 अक्टूबर से लागू हैं। 

यह भी पढ़ें-Kotak Mahindra Bank के कस्टमर्स की चांदी! अब 2 करोड़ से कम की FD पर मिलेगा 6.87% का ब्याज 

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के नए FD रेट्स
बैंक 7 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3 पर्सेंट, 46 दिन से 90 दिन की एफडी पर 4.05 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं बैंक 91 दिन से 120 दिन की एफडी 20 बेसिस प्वाइंट अधिक 4.30 पर्सेंट, 121 दिन से 180 दिन की एफडी पर 30 बेसिस प्वाइंट अधिक 4.40 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। दूसरी ओर, बैंक 181 दिन से 1 साल की एफडी पर 5.25 पर्सेंट, 1 साल की एफडी पर बैंक 6.30 पर्सेंट, 1 साल से लेकर 443 दिन की एफडी पर 6.60 पर्सेंट और 444 दिन की एफडी पर 6.70 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

यह भी पढ़ें-PNB ने बढ़ाया एफडी रेट्स, अब ग्राहकों को मिलेगा जमा पूंजी पर तगड़ा रिटर्न

599 दिन की एफडी पर मिलेगा 7 पर्सेंट का ब्याज
ब्याज दरों में इजाफे के बाद बैंक 445 दिन से 598 दिन की एफडी पर बैंक 6.60 पर्सेंट, 600 दिन से लेकर 2 साल की एफडी पर बैंक 6.60 पर्सेंट, 2 साल से लेकर 3 साल की एफडी 6.70 पर्सेंट, 3 साल से 5 साल की एफडी पर बैंक 6.70 पर्सेंट, 5 साल से 10 साल की एफडी पर बैंक 6.70 पर्सेंट और 599 दिन की एफडी पर बैंक हाईएस्ट 7 पर्सेंट का ब्याज देगा। दूसरी और बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 5 करोड़ रुपये तक की टर्म डिपॉजिट पर स्टैंडर्ड इंटरेस्ट रेट से 0.50 पर्सेंट एडिशनल ब्याज देगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular