HomeShare Marketदिवाली से पहले इस कंपनी ने दिया बड़ा तोहफा, बोनस शेयर का...

दिवाली से पहले इस कंपनी ने दिया बड़ा तोहफा, बोनस शेयर का किया ऐलान 

शेयर मार्केट में इस समय बोनस बांटने की धूम मची हुई है। अब इस लिस्ट में महाराष्ट्र सीमलेस (Maharashtra Seamless) कंपनी का नाम भी शामिल हो गया है। कंपनी ने सोमवार को दी जानकारी देते हुए बताया था कि बोर्ड के सदस्यों ने बोनस शेयर देने की मंजूरी दे दी है। हालांकि, इस खबर के बाहर आने के बाद कंपनी के शेयरों में 2 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। बीएसई में मंगलवार को कंपनी के शेयर 860 रुपये पर ओपन हुए। 

इस IPO पर दांव लगाने वाले निवेशकों को दिवाली से पहले लग सकता है बड़ा झटका, ग्रे मार्केट में कंपनी का बुरा हाल

कंपनी ने स्टॉक मार्केट को दी जानकारी में बताया, “बोर्ड के सदस्यो ने 1 शेयर के बदले एक बोनस शेयर देने की सलाद ही है।” हालांकि, कंपनी की तरफ से इस बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया गया है। उम्मीद है कि दिवाली के आस-पास कंपनी रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर देगी। बता दें, बोर्ड की इस मीटिंग स्टॉक स्प्लिट की भी चर्चा हुई थी। जिसकी मंजूरी नहीं मिली। 

शेयर मार्केट में कंपनी का प्रदर्शन इस साल काफी शानदार रहा है। मार्केट ने इस साल जो कुछ मल्टीबैगर स्टॉक प्रोड्यूस किए उनमें से Maharashtra Seamless एक है। साल 2022 में कंपनी के शेयर का भाव 518.70 से 860 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यानी कंपनी के शेयरों में करीब 62 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयर का भाव 45 प्रतिशत तक बढ़ चुका है। हालांकि निवेशकों के लिए बीता एक महीना काफी निराशाजनक रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में करीब 2 प्रतिशत की गिरावट आई है। बता दें, कंपनी का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर एनएसई में 910 रुपये है। 

एलन मस्क और मुकेश अंबानी के बीच हो सकती है बड़ी टक्कर, इस क्षेत्र में उतरने जा रहे हैं टेस्ला के मुखिया

RELATED ARTICLES

Most Popular