HomeShare Marketदिवाली पर इन 10 दमदार शेयरों पर लगा सकते हैं दांव, एक्सपर्ट...

दिवाली पर इन 10 दमदार शेयरों पर लगा सकते हैं दांव, एक्सपर्ट ने कहा- खरीद लो

दिवाली का त्योहार आ गया है। ऐसे में बड़ी संख्या में ऐसे निवेशक हैं जो इस खास दिन निवेश करना पसंद करते हैं। खास तौर उस स्पेशल समय में जब दिवाली के दिन मार्केट कुछ घंटों के लिए खुलता है। लेकिन किस स्टॉक पर दांव लगाया जाए यह एक बड़ा सवाल है। क्योंकि दुनिया भर के बाजार किसी स्थिति इस समय काफी खराब है। लेकिन निवेशकों के इस टेंशन को ब्रोकरेज एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ ने दूर कर दिया है। आइए जानते हैं कि वो कौन से स्टॉक हैं जिन पर दांव लगाने की सलाह दे रहे हैं ब्रोकरेज हाउस – 

 1- एस्टर डी एम हेल्थकेयर – बोरक्रेज हाउस को लगता है कि कीमतों मे तेजी और मेट्रो शहरों में कंपनी का विस्तार फायदेमंद साबित होगा। इस स्टॉक को 278 रुपये के टारगेट प्राइस के सा ब्रोकरेज हाउस ‘बाय टैग’ दिया है। 

2- भारत डायनेमिक्सः रेवन्यू की मजबूत संभावना को देखते हुए एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ ने इस स्टॉक को 1,022 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ‘बाय टैग’ दिया है।

3- भारत इलेक्ट्रॉनिक्सः एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार कंपनी की आमदनी बढ़ सकती है। इस कंपनी पर कोई कर्ज ना देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने 123 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। 

4- बिरला कॉरपोरेशनः कंपनी के द्वारा खर्च में की गई कटौती को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक को 1,069 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ‘बाय’ टैग दिया है। 

5- सिपलाः कंपनी का रेवन्यू अमेरिका, भारत, साउथ अफ्रीका में शानदार रहा है। यही वजह है की एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ को लगता है कि यह स्टॉक 1283 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

53% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ यह IPO, एक ही झटके में निवेशक मालामाल

6- दीपक फर्टीलाइजरः एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ के अनुसार लॉन्ग टर्म में कंपनी का प्रदर्शन और बेहतर होगा। जिससे कंपनी के शेयरों की कीतम 1.058 रुपये के लेवल तक जा सकता है। 

7- आईसीआईसीआई बैंकः “बैंक ने इस समय टेक इंवेस्टमेंट और डिजिटल प्रयासों पर बहुत फोकस किया है। इन सबके अलावा रिटेल और एसएमई सेक्टर में कंपनी के ग्रोथ की संभावना है। ऐसे में कंपनी का स्टॉक 999 रुपये के लेवल तक जा सकता है।”

8- रेल विकास निगमः एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ को विश्वास है कि इस कंपनी का शेयर आने वाले समय में 42.25 रुपये के लेवल तक जा सकता है। यही वजह है कि ब्रोकरेज ने इस ‘बाय’ टैग दिया है। 

9- सन टीवी – “पिछले कुछ सालों के दौरान कंपनी ने अच्छा मुनाफा कमाया है। ऐसे में भविष्य में कंपनी के शेयर का भाव 624 रुपये के लेवल तक जा सकता है। इस स्टॉक को भी एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ की तरफ से ‘बाय’ टैग मिला है। 
 10- टीसीआई एक्सप्रेसः एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ ने इस स्टॉक को 2,169 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ‘बाय’ टैग दिया है। 

बता दें, ये सभी टारगेट प्राइस अगले दिवाली तक के लिए हैं। 

6 साल में 14,500% का रिटर्न, अब इस वजह सुर्खियां बटोर रही है कंपनी

(डिस्‍क्‍लेमर: यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular