आपकी दिवाली को रंगीन बनाने के लिए देश के प्राइवेट सेक्टर लेंडर डीसीबी बैंक (DCB Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) रेट्स को बढ़ा दिया है। डीसीबी बैंक अब 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर आपको हाइएस्ट 6.50 पर्सेंट का ब्याज देगा। बैंक अभी अपने ग्राहकों को 7 दिन से 5 साल की एफडी पर 2.50 पर्सेंट से 6.25 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। लेकिन ब्याज दरों में इजाफे के बाद अब बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को हाइएस्ट 6.50 पर्सेंट और सीनियर सिटीजन को 7 पर्सेंट का ब्याज देगा। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार बढ़ी हुई ब्याज दरें 18 अक्टूबर से लागू हैं।
यह भी पढ़ें-8% चढ़ा Axis बैंक का स्टॉक, अगली दिवाली तक 1150 रुपये के पार जाएगा भाव!
DCB Bank के फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स
ब्याज दरों में इजाफे के बाद डीसीबी बैंक 7 दिन की एफडी पर 2.50 पर्सेंट, 8 दिन से लेकर 60 दिन की एफडी पर 2.75 पर्सेंट, 61 दिन से 180 दिन की एफडी पर 3 पर्सेंट, 181 दिन से 1 साल की एफडी पर 4.75 पर्सेंट, 1 साल से 375 दिन की अवधि पर 6 पर्सेंट, 376 दिन से 540 दिन की एफडी पर 6.25 पर्सेंट, 541 दिन से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर 6.50 पर्सेंट और 3 साल से अधिक की एफडी पर बैंक 6.25 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।
यह भी पढ़ें-1 शेयर पर 5 बोनस शेयर, ज्वैलरी कंपनी देने जा रही इनवेस्टर्स को बड़ा तोहफा
5,000 रुपये से कर सकते हैं Digibank FD शुरू
डीसीबी बैंक (DCB Bank) के कस्टमर अब 5,000 रुपये के साथ अपनी डिजीबैंक एफडी भी शुरू कर सकते हैं, इसमें ग्राहक अपने अमाउंट और टेन्योर को भी चुन सकते हैं। DICGC आपके 5 लाख रुपये तक के डिपॉजिट को कवर करेगी। इसके अलावा, बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को एडिशनल 50 बेसिस प्वाइंट का ब्याज देगा। सीनियर सिटीजन को एडिशनल 50 बेसिस प्वाइंट का ब्याज सिर्फ डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट करने पर ही मिलेगा।