दिवाली या छठ पर्व के मौके पर दिल्ली, मुंबई और कोलकाता से पटना की हवाई यात्रा करना चाहते हैं तो आपको जेब ढीली करनी पड़ेगी। दरअसल, एयरलाइन कंपनियों ने हवाई किराए में ऑफ-पीक सीजन दरों की तुलना में तीन गुना से भी ज्यादा बढ़ोतरी की है। स्थिति ये है कि पटना के लिए हवाई किराया बैंकॉक की तुलना में महंगा है।
कितना है किराया: 22 अक्टूबर को दिल्ली से पटना की उड़ान की कीमत 14,000 रुपये थी, जबकि मुंबई से पटना तक जाने के लिए 20,000 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। इसकी तुलना में, दिल्ली से यूएई के शारजाह के लिए उड़ान भरने के लिए आपको केवल 11,000 रुपये खर्च करने होंगे।
बैंकॉक के लिए किराया: वर्तमान में दिल्ली से बैंकॉक के टिकट की कीमत 10,500 रुपये और दिल्ली से सिंगापुर के टिकट की कीमत 13,000 रुपये है। वहीं, कोलकाता से पटना का हवाई किराया अब 10,500 रुपये है। हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, चंडीगढ़, जयपुर, अहमदाबाद, सूरत और अन्य शहरों के लिए उड़ान भरने में भी आपको अधिक खर्च करने पड़ सकते हैं।
वजह क्या है: घरेलू स्तर पर हवाई किराए में बढ़ोतरी का बड़ा कारण ट्रेन टिकटों का नहीं मिलना है। दरअसल, दिवाली और छठ पर्व पर ट्रेनों में टिकट बुकिंग हो चुकी है। वहीं वेटिंग में लोग टिकट लेकर जा रहे हैं। यहां तक कि तत्काल टिकट भी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, रेलवे ने कुछ स्पेशन ट्रेनें चलाई हैं।
ये पढ़ें-दुबई में मुकेश अंबानी ने खरीदी सबसे महंगी हवेली, न्यूयॉर्क में भी प्रॉपर्टी की है तलाश
उत्तर रेलवे ने पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, जय नगर, किशनगंज, कटिहार, बरौनी के लिए 32 अतिरिक्त मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। रेलवे अधिकारी छठ पूजा तक कुल 211 ट्रेनें चलाने का दावा कर रहे हैं। ये ट्रेनें जम्मू, अमृतसर, फिरोजपुर, दिल्ली, भिवानी और पठानकोट से चलेंगी।