HomeShare Marketदिवाली के दिन शुभ मुहूर्त पर इन शेयरों में लगा सकते हैं...

दिवाली के दिन शुभ मुहूर्त पर इन शेयरों में लगा सकते हैं पैसे, सालभर होगी कमाई! एक घंटे के लिए खुलेगा मार्केट

Muhurat Trading 2022: दिवाली के दिन शेयर बाजार में पैसा लगाना शुभ माना जाता है। वैसे तो इस दिन फेस्टिव के चलते दिनभर बाजार में कारोबार बंद रहता है लेकिन शाम को एक घंटे के लिए बाजार ओपन होता है। वह एक घंटा शुभ मुहूर्त के तौर माना जाता है। इस शुभ मुहूर्त पर निवेशक शेयरों में दांव लगाते हैं। हर साल की तरह इस साल भी दिवाली के दिन यानी 24 अक्टूबर को शाम के वक्त शुभ मुहूर्त में एक घंटे के लिए बाजार ओपन होगा। अगर आप भी इस शुभ समय पर शेयरों दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आइए जानते हैं डिटेल में…

शुभ मुहूर्त टाइमिंग
घरेलू स्टॉक एक्सचेंज बीएसई (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) 24 अक्टूबर 2022 को शाम 6:15 बजे से शाम 7:15 बजे के बीच एक घंटे का विशेष ‘मुहूर्त’ कारोबार करेंगे। ब्लॉक डील कारोबार शाम 5.45 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा। प्री-ओपन सेशन शाम 6 बजे से शाम 6:08 बजे के बीच होगा। बता दें कि इस साल के दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र में दिवाली से शुरू होने वाले हिंदू कैलेंडर वर्ष के अनुसार संवत 2079 की शुरुआत भी होगी। ऐसा माना जाता है कि मुहूर्त व्यापार साल भर समृद्धि और धन लाता है।

यह भी पढ़ें- ₹50 से टूटकर ₹3 पर आया यह शेयर, 10 महीने में ही 1 लाख घटकर ₹7 हजार हो गया, लगातार विवादों में कंपनी

Muhurat Trading timings 2022- 
मुहूर्त ट्रेडिंग सेशंस               समय

ब्लॉक डील सेशन          शाम 5:45 से 6 बजे तक
प्री-ओपन सेशन             शाम 6 से 6.08 बजे तक
सामान्य बाजार सेशन      शाम 6.15 से 7.15 बजे तक
कॉल ऑक्शन सेशन       शाम 6.20 से 7.05 बजे तक
क्लोजिंग सेशन              शाम 7.15 से 7.25 बजे तक

यह भी पढ़ें- 12 करोड़ किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी: पीएम मोदी इस दिन खाते में ट्रांसफर करेंगे ₹16000 करोड़, हुआ ऐलान

कौन सा स्टॉक खरीदें?
ऐसा माना जाता है कि मुहूर्त व्यापार साल भर समृद्धि और धन लाता है। इस शुभ सेशन के दौरान बाजार निवेशक कुछ शेयरों को खरीदना पसंद करते हैं। यहां प्रमुख ब्रोकरेज द्वारा कुछ स्टॉक टिप्स दिए गए हैं-  
ब्रोकरेज फर्म निर्मल बांग इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज रिसर्च ने 12 ऐसे शेयर दिए जो अगली दिवाली तक निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। लार्ज कैप स्पेस से, ब्रोकरेज ने ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (टारगेट प्राइस: 4,600 रुपये), सिप्ला (टारगेट प्राइस- 1,268 रुपये), हीरो मोटोकॉर्प (टारगेट प्राइस- 3,161 रुपये), आईसीआईसीआई बैंक (टारगेट प्राइस- 1,079 रुपये) और अल्ट्राटेक सीमेंट (टारगेट प्राइस- 8,581 रुपये) जैसे प्लेयर शेयरों की सिफारिश की है। निर्मल बांग सिक्योरिटीज के विश्लेषक अजंता फार्मा (टारगेट प्राइस-1,491 रुपये), बाटा इंडिया (टारगेट प्राइस- 2,240 रुपये), सीसीएल प्रोडक्ट्स (टारगेट प्राइस- 700 रुपये), फेडरल बैंक (टारगेट प्राइस- 149 रुपये), जेके लक्ष्मी सीमेंट्स (टारगेट प्राइस- 786 रुपये) और आईनॉक्स लीजर (720 रुपये) और ला ओपाला आरजी (500 रुपये) जैसी कंपनियों के शेयरों पर पाॅजिटिव हैं। 

RELATED ARTICLES

Most Popular