ऐप पर पढ़ें
Zee Entertainment Enterprises Limited Share: बाजार में जहां एक ओर अडानी ग्रुप के शेयरों में भूचाल है वहीं, दूसरी तरफ एक और कंपनी के शेयर को लेकर निवेशकों में हड़कंप मच गया है। यह शेयर मीडिया सेक्टर के जी ग्रुप की कंपनी Zee एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (Zee Entertainment Enterprises Limited) का है। कंपनी के शेयरों में आज 5% का लोअर सर्किट लगा था। हालांकि, बाद में लोअर सर्किट की लीमिट बढ़ाकर 15% कर दिया गया। शुरुआती कारोबार में यह शेयर लगभग 14% गिर कर 176.60 रुपये तक पहुंच गया था। खबर लिखते समय Zee एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयर लगभग 8% की गिरावट के साथ 190.20 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। इस बीच, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने गुरुवार को नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) में एक याचिका दायर की है। इस याचिका में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मुंबई बेंच द्वारा पारित आदेश के खिलाफ राहत की मांग की गई है।
क्यों गिर रहे कंपनी के शेयर?
कंपनी के शेयरों में गिरावट के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, बुधवार को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल यानी एनसीएलटी (NCLT) ने Zee एंटरटेनमेंट के दिवालिया कार्यवाही पर मुहर लगा दी है। बता दें कि NCLT का यह आदेश इंडसइंड बैंक द्वारा दायर एक याचिका पर आया है। बता दें कि इंडसइंड बैंक ने एनसीएलटी के समक्ष दायर अपनी अर्जी में Zee एंटरटेनमेंट पर 83.06 करोड़ रुपये की कर्ज चूक का आरोप लगाते हुए दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी मांगी थी। ऋणशोधन एवं दिवालिया संहिता (आईबीसी) की धारा सात के तहत कर्ज भुगतान में चूक पर वसूली प्रक्रिया शुरू करने का प्रावधान है। आपको बता दें कि Zee एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने वित्त वर्ष 2022 दिसंबर को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के साथ विलय का ऐलान किया था।
यह भी पढ़ें- विवाद के बाद अडानी की इस कंपनी पर आफत! एक के बाद एक डील हो रही कैंसिल, 44% टूटा शेयर
घट गया है कंपनी का प्रॉफिट
बता दें कि हाल ही में कंपनी ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इसके मुताबिक, कंपनी का प्रॉफिट घटा है। दिसंबर तिमाही में Zee एंटरटेनमेंट का नेट प्रॉफिट 91.86 प्रतिशत घटकर 24.32 करोड़ रुपये रह गया। यह उच्च लागत और इसके ओटीटी प्लेटफॉर्म में निवेश की वजह से हुआ है। वित्त वर्ष 2021-22 की दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 298.98 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था। दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय घटकर पिछले साल के 2,130.44 करोड़ रुपये के मुकाबले घटकर 2,127.23 करोड़ रुपये रही।