HomeShare Marketदिवाला याचिका पर जल्द फैसला दीजिए, Go First ने ट्रिब्यूनल से की...

दिवाला याचिका पर जल्द फैसला दीजिए, Go First ने ट्रिब्यूनल से की अपील

ऐप पर पढ़ें

संकट से जूझ रही एयरलाइन कंपनी Go First ने राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) से अपील की है कि स्वैच्छिक दिवाला समाधान याचिका पर जल्द फैसला किया जाए। न्यायाधिकरण ने चार मई को Go First की याचिका पर सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

विमान का रजिस्ट्रेशन हो रहा रद्द:  वरिष्ठ अधिवक्ता पी नागेश ने प्रांजल किशोर के साथ रामलिंगम सुधाकर की अध्यक्षता वाली प्रधान पीठ के समक्ष अपील की। उन्होंने न्यायाधिकरण से अनुरोध किया कि उसकी याचिका पर जल्द फैसला किया जाए, क्योंकि पट्टेदारों ने एयरलाइन के विमान का रजिस्ट्रेशन रद्द करना शुरू कर दिया है। पीठ ने Go First के अनुरोध पर विचार करने की बात कही है। 

इस बीच पट्टेदारों ने एयरलाइन के विमान का रजिस्ट्रेशन रद्द करना शुरू कर दिया है। पट्टेदारों ने 20 से अधिक विमानों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की बात कही है।

वाडिया समूह की फर्म Go First पिछले 17 वर्षों से उड़ान भर रही है और उसने 15 मई तक टिकटों की बिक्री को निलंबित कर दिया है। वहीं उड़ान सेवाएं 12 मई तक के लिए ठप की गई है। इसके साथ ही कंपनी ने यात्रियों को टिकट के पैसै लौटाने का भी ऐलान किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular