ऐप पर पढ़ें
मीडिया सेक्टर के जी ग्रुप की कंपनी Zee एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज दिवालिया प्रक्रिया से गुजरेगी। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने Zee एंटरटेनमेंट के दिवाला कार्यवाही को हरी झंडी दे दी है। NCLT का यह आदेश इंडसइंड बैंक द्वारा दायर एक याचिका पर आया है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को Zee एंटरटेनमेंट के शेयर का भाव 2.39% लुढ़क कर 205.90 रुपये पर आ गया।
बता दें कि इंडसइंड बैंक ने एनसीएलटी के समक्ष दायर अपनी अर्जी में Zee एंटरटेनमेंट पर 83.06 करोड़ रुपये की कर्ज चूक का आरोप लगाते हुए दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी मांगी थी। ऋणशोधन एवं दिवालिया संहिता (आईबीसी) की धारा सात के तहत कर्ज भुगतान में चूक पर वसूली प्रक्रिया शुरू करने का प्रावधान है।
बता दें कि Zee एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने वित्त वर्ष 2022 दिसंबर को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के साथ विलय की घोषणा की थी। इस डील के तहत सोनी 1.575 अरब डॉलर का निवेश करने का प्रस्ताव था।
दिसंबर तिमाही का हाल: इस तिमाही में Zee एंटरटेनमेंट का नेट प्रॉफिट 91.86 प्रतिशत घटकर 24.32 करोड़ रुपये रह गया। उच्च लागत और इसके ओटीटी प्लेटफॉर्म में निवेश की वजह से इसका मुनाफा प्रभावित हुआ है। वित्त वर्ष 2021-22 की दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 298.98 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था। इस अवधि में आय मामूली घटकर 2,127.23 करोड़ रुपये रही। पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 2,130.44 करोड़ रुपये थी।