HomeShare Marketदिवंगत राकेश झुनझुनवाला ने बढ़ाई टाटा ग्रुप के इस शेयर में हिस्सेदारी,...

दिवंगत राकेश झुनझुनवाला ने बढ़ाई टाटा ग्रुप के इस शेयर में हिस्सेदारी, लगातार टूट रहा यह स्टॉक

टाटा ग्रुप (Tata group) के एक शेयर में दिवंगत राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने हिस्सेदारी बढ़ाई है। स्टॉक एक्सचेंजों के पास उपलब्ध शुरुआती शेयरधारिता के आंकड़ों से पता चलता है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान दिवंगत इक्विटी निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कुछ बदलाव हुए हैं। यह शेयर टाटा कम्यूनिकेशन (Tata Communications Limited) का है। 

टाटा कम्युनिकेशंस में झुनझुनवाला की 1.61 प्रतिशत हिस्सेदारी
आंकड़ों से पता चलता है कि झुनझुनवाला ने सितंबर तिमाही के दौरान टाटा कम्युनिकेशंस में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 1.61 प्रतिशत कर ली, जो 30 जून को समाप्त तिमाही में 1.08 प्रतिशत थी। दूसरी ओर, देश के सबसे बड़े संस्थागत निवेशक भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने मामूली कटौती की। कंपनी में उसकी हिस्सेदारी 3.37 फीसदी से बढ़कर 3.36 फीसदी हो गई है। बता दें कि 14 अगस्त को अचानक दिल का दौरा पड़ने से बिग बुल की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- अनिल अंबानी को राहत: बिक गई कर्ज की डूबी यह कंपनी, जानिए कौन है खरीदार और कितने में हुई डील? 

शेयरों के हाल
टाटा कम्युनिकेशंस के शेयरों में 14 अक्टूबर, 2022 तक सालाना आधार पर (YTD) लगभग 21 प्रतिशत की गिरावट आई है। दूसरी ओर, बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स उसी दौरान 57,919.97 पर लगभग सपाट (0.57 प्रतिशत नीचे) रहा।  झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो के एक अन्य अपडेट में, दिग्गज स्टॉक पिकर ने अपनी मृत्यु से पहले केनरा बैंक में अपनी हिस्सेदारी घटा दी थी। केनरा बैंक में उनकी हिस्सेदारी सितंबर तिमाही में घटकर 1.48 प्रतिशत हो गई, जो पिछली तिमाही में 1.96 प्रतिशत थी। दूसरी ओर, भारतीय जीवन बीमा (LIc) ने बैंक में अपनी हिस्सेदारी 8.83 प्रतिशत पर समान रखी। केनरा बैंक के शेयरों में 14 अक्टूबर तक सालाना आधार पर 13 फीसदी की तेजी आई है।

यह भी पढ़ें- ₹50 से टूटकर ₹3 पर आया यह शेयर, 10 महीने में ही 1 लाख घटकर ₹7 हजार हो गया, लगातार विवादों में कंपनी

बता दें कि झुनझुनवाला लोकप्रिय रूप से भारत के अपने वॉरेन बफेट के रूप में जाने जाते थे। उन्होंने 1985 में शेयर बाजार में अपने करियर की शुरुआत 5,000 रुपये की शुरुआती पूंजी से की थी। वर्तमान में उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के साथ उनके इक्विटी पोर्टफोलियो का प्राइस 33,000 करोड़ रुपये से अधिक है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular