ऐप पर पढ़ें
सोमवार को नवंबर माह के लिए जारी किए गए महंगाई के आंकड़ों के मुताबिक ग्रामीण इलाकों की महंगाई अभी भी शहरों से ज्यादा है। बीते माह में ग्रामीण इलाकों में महंगाई 6.09 फीसदी और शहरी इलाकों में ये 5.68 फीसदी रही।
खाने-पीने की चीजें सस्ती हुईं
कुल महंगाई में खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर यानी कंज्यूमर फूड प्राइस इंडेक्स 4.67 फीसदी पर रहा जो अक्टूबर में 7.01 फीसदी थी। वहीं पिछले साल नवंबर महीने में ये दर 1.87 फीसदी रही। ग्रामीण इलाकों में खाने-पीने की चीजों की महंगाई 5.22 फीसदी है। वहीं शहरी इलाकों में ये 3.69 फीसदी रही। पिछले साल नवंबर की बात की जाए तो उस दौरान खाने-पीने की चीजों की महंगाई 1.87 फीसदी थी। ये ग्रामीण इलाकों में 1.09 और शहरों में 3.33 फीसदी हुआ करती थी।
यह भी पढ़ें: दुनिया की अर्थव्यवस्था को कुचल रही है महंगाई, घर में रखा एक लाख रुपया हो जाएगा 25000
महंगाई दर में गिरावट का सिलसिला एक कदम और आगे बढ़ गया है। ये दर अब 6 फीसदी के नीचे आ गई है। नवंबर महीने में अक्टूबर के 6.77 के मुकाबले महंगाई दर 5.88 फीसदी पर पहुंच गई है। हालांकि पिछले साल नवंबर में ये दर 4.91 फीसदी थी।
पिछले साल नवंबर के मुकाबले इस साल सब्जियों की महंगाई माइनस 8.08, तेल और घी की महंगाई माइनस 0.63 फीसदी रही। वहीं दाल और उससे जुड़े उत्पादों की महंगाई 3.15 फीसदी, फलों की महंगाई 2.62 फीसदी रही। इसके अलावा अनाज 12.96, मसाले 19.52, ईंधन और बिजली 10.62 और कपड़ों-चप्पल की महंगाई 9.83 फीसदी पर रही।
ये राज्य ज्यादा महंगे
महंगाई के मोर्चे पर देश के 11 राज्य राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा महंगे हैं। आंकड़ों के मुताबिक देश में तेलंगाना में महंगाई सबसे ज्यादा 7.89 फीसदी है, वहीं दिल्ली में सबसे कम 2.17 फीसदी है।