HomeShare Marketदिग्गज निवेशक ने दिवाली से पहले खेला बड़ा दांव, इस कंपनी में...

दिग्गज निवेशक ने दिवाली से पहले खेला बड़ा दांव, इस कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी

शेयर मार्केट में इस समय काफी उतार और चढ़ाव देखने को मिला है। ऐसे में किस स्टॉक पर दांव लगाया जाए यह एक बड़ा सवाल है। निवेशक इस मुश्किल दौर बड़ें इंवेस्टर्स के इंवेस्टमेंट पर नजर बनाए रखते हैं। और फिर उसी हिसाब से कोई फैसला करते हैं। दिग्ग्ज निवेशक रमेश दमानी ने अपनी हिस्सेदारी Panama Petrochem लिमिटेड में बढ़ाई है। बता दें, लुबरिकेंट ऑयल और ग्रीस का उत्पादन करती है।

कंपनी के ताजा शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार दिग्गज निवेशक रमेश दमानी ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान 20 हजार शेयर और खरीदे हैं। बीते तीन महीनों के दौरान उन्होंने कंपनी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 1.27 प्रतिशत कर लिया है। इससे पहले की तिमाही में उनके पास कंपनी के 6,16,379 शेयर या 1.26 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। 

अडानी ग्रुप 5 साल में अहमदाबाद एयरपोर्ट में करेगा ₹10,000 करोड़ रुपये का निवेश, विस्तार से समझिए पूरा प्लान

इस साल कैसा है कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन? 

साल 2022 में कंपनी के एक शेयर का भाव 257 रुपये से 281 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर पहुंच गया है। यानी निवेशकों इस दौरान 9.29 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। एक साल पहले जिस किसी ने इस कंपनी पर दांव लगाया होगा उसका रिटर्न 8.51 प्रतिशत तक बढ़ गया होगा। हालांकि निवेशकों के लिए बीता 6 महीना काफा निराशा जनक रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 16 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। जबकि पिछले 1 महीने में कंपनी के शेयर 7 प्रतिशत तक लुढ़क गए। कंपनी के 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 359.50 रुपये है। 

धनतेरस पर सिर्फ ज्वैलरी ही नहीं, गोल्ड में निवेश के और भी हैं तरीके, 1 रुपये से कर सकते हैं शुरुआत

RELATED ARTICLES

Most Popular