HomeShare Marketदिग्गज निवेशक की कंपनी पर ब्रोकरेज फिदा, कहा- खरीदो, ₹4200 तक जाएगा...

दिग्गज निवेशक की कंपनी पर ब्रोकरेज फिदा, कहा- खरीदो, ₹4200 तक जाएगा शेयर भाव

ऐप पर पढ़ें

रिटेल चेन डी-मार्ट की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2023) के बिजनेस से जुड़ी अहम जानकारी दी है। इस खबर के बीच घरेलू ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने कंपनी के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। बता दें कि एवेन्यू सुपरमार्ट्स के फाउंडर दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी हैं।

क्या है टारगेट प्राइस: ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने शेयर के लिए बाय रेटिंग दी है। वहीं, इसके लिए 4200 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इस शेयर का बीएसई पर भाव 3900 रुपये के स्तर पर है। कहने का मतलब है कि शेयर शॉर्ट टर्म में 300 रुपये प्रति शेयर का रिटर्न दे सकता है।

कंपनी ने क्या कहा: एवेन्यू सुपरमार्ट्स की ओर से शेयर बाजार को बताया गया है कि 30 जून को समाप्त तिमाही के लिए परिचालन से उसका स्टैंडअलोन राजस्व 11,584.44 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की अवधि की तुलना में 18 गुना अधिक है। कंपनी ने Q1 FY22 में 9,806.89 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन राजस्व दर्ज किया। Q1 FY21 और Q1 FY20 में, कंपनी ने क्रमशः 5,031.75 करोड़ रुपये और 3,833.23 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन राजस्व हासिल हुआ।

एवेन्यू सुपरमार्ट्स के मुताबिक 30 जून तक डी-मार्ट स्टोर्स की कुल संख्या 327 थी। बता दें कि अप्रैल-जून 2023 की अवधि के वित्तीय परिणाम अभी जारी नहीं किए गए हैं।

मार्च तिमाही का हाल: FY23 की चौथी तिमाही यानी जनवरी से मार्च के बीच एवेन्यू सुपरमार्ट्स का प्रॉफिट बढ़कर 460 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में 427 करोड़ रुपये था। इस तरह 8 प्रतिशत बढ़ गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular