ऐप पर पढ़ें
अरबपति उद्योगपति अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) की कंपनी वेदांता (vedanta) के शेयरों में बुधवार की तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों की कीमतों में 2 प्रतिशत की उछाल आज देखने को मिली है। अनिल अग्रवाल की कंपनी ने 100 मिलियन डॉलर का रिपेमेंट किया है। प्रमोटर्स ने Standard Chartered Bank के पास गिरवी रखे शेयर को छुड़ा लिया है। वेदांता ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा है कि प्रमोटर्स ने 100 मिलियन डॉलर का रिपेमेंट किया है। यह भुगतान 10 मार्च 2023 को किया गया है।
यह भी पढ़ेंः बुलेट ट्रेन के लिए स्टेशन बनाएगी कंपनी, शेयरों के खरीदार बढ़े, 16 रुपये से कम है भाव
इस खबर के आने के बाद वेदांता के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद एनएसई में वेदांता के शेयर 1.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 284.15 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। मंगलवार को वेदांता के शेयर 280.90 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बता दें, लॉन्ग टर्म में कंपनी ने अपने पोजीशनल निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।
शेयर बाजार में ये 3 कंपनियां देंगी डिविडेंड, एक्स-डिविडेंड आज
बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 9 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, पिछले 6 महीने में वेदांता के शेयर 10 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गए हैं। हालांकि, 3 साल पहले कंपनी के शेयरों पर दांव लगाकार होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 238 प्रतिशत तक का रिटर्न मिल गया है। शेयर बाजार में वेदांता का 52 वीक हाई 440.75 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 206.1 रुपये है।