HomeShare Marketदिग्गज इनवेस्टर सचिन बंसल ने खरीदे पेपर कंपनी के 18 लाख शेयर,...

दिग्गज इनवेस्टर सचिन बंसल ने खरीदे पेपर कंपनी के 18 लाख शेयर, 350% चढ़ चुका है शेयर

दिग्गज इनवेस्टर सचिन बंसल ने एक पेपर स्टॉक पर बड़ा दांव लगाया है। यह शेयर वेस्ट कोस्ट पेपर मिल्स लिमिटेड का है। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में सचिन बंसल ने वेस्ट कोस्ट पेपर मिल्स लिमिटेड के 18 लाख शेयर खरीदे हैं और कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 2.73 पर्सेंट है। ट्रेंडलाइन के डेटा के मुताबिक, जून 2022 तिमाही के आखिर में सचिन बंसल की 4 कंपनियों में हिस्सेदारी थी। वेस्ट कोस्ट पेपर मिल्स के शेयर खरीदने के बाद सचिन बंसल के पोर्टफोलियो में यह दूसरा पेपर स्टॉक हो गया है। बंसल के पास जेके पेपर के भी शेयर हैं। 

जून तिमाही में कंपनी के इंडीविजुअल शेयरहोल्डर में नहीं थे बंसल
वेस्ट कोस्ट पेपर मिल्स लिमिटेड के सितंबर 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, सचिन बंसल के पास इंडीविजुअल कैपेसिटी में कंपनी के 18 लाख शेयर हैं। कंपनी में उनका स्टेक 2.73% है। हालांकि, जून 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग डेटा में सचिन बंसल का नाम इंडीविजुअल शेयरहोल्डर्स की लिस्ट में नहीं था। इससे यह स्पष्ट है कि बंसल ने सितंबर तिमाही में कंपनी में शेयर खरीदे हैं। हालांकि, अभी यह क्लीयर नहीं है कि सचिन बंसल ने वेस्ट कोस्ट पेपर मिल्स के शेयर एक बार में खरीदे हैं या सितंबर तिमाही के दौरान टुकड़ों में यह शेयर खरीदे गए हैं। 

यह भी पढ़ें- कभी कंगाल करने वाला यह शेयर अब कर रहा मालामाल, नए हाई पर भाव, एक्सपर्ट बोले- ₹405 पर जाएगा शेयर

2 साल में 350% चढ़ गए वेस्ट कोस्ट पेपर मिल्स के शेयर
वेस्ट कोस्ट पेपर मिल्स लिमिटेड के शेयरों ने इस साल अब तक जबरदस्त रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों ने इस साल अब तक 149 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। साल की शुरुआत में यानी 3 जनवरी 2022 को बीएसई पर कंपनी के शेयर 234.95 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 21 अक्टूबर 2022 को बीएसई में 585 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले दो साल में वेस्ट कोस्ट पेपर मिल्स के शेयरों ने 350 पर्सेंट का रिटर्न इनवेस्टर्स को दिया है। कंपनी के शेयर इस पीरियड में 124 रुपये से बढ़कर 585 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 653.20 रुपये है। वहीं, वेस्ट कोस्ट पेपर मिल्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 215 रुपये है। 

यह भी पढ़ें- 31 अक्टूबर को आ रहा वायर कंपनी का IPO, प्राइस बैंड 197-207 रुपये तय, 2 नवंबर तक लगा सकेंगे दांव

डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular