HomeShare Marketदमानी ने लगाया है इस छोटी कंपनी में पैसा, 6 रुपये से...

दमानी ने लगाया है इस छोटी कंपनी में पैसा, 6 रुपये से 130 के पार पहुंचे इसके शेयर

ऐप पर पढ़ें

जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री से जुड़ी एक स्मॉलकैप कंपनी के शेयरों में पिछले कुछ साल में ताबड़तोड़ तेजी आई है। यह कंपनी गोल्डियम इंटरनेशनल (Goldiam International) है। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर पिछले कुछ साल में 6 रुपये से बढ़कर 130 रुपये के पार पहुंच गए हैं। दो दिग्गज इनवेस्टर्स ने गोल्डियम इंटरनेशनल के शेयरों पर बड़ा दांव लगाया है। कंपनी के शेयर गुरुवार को 6.57 पर्सेंट की तेजी के साथ 137.05 रुपये पर बंद हुए हैं। 

1 लाख रुपये के बन गए 24 लाख रुपये से ज्यादा
गोल्डियम इंटरनेशनल (Goldiam International) के शेयर 28 दिसंबर 2012 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 5.51 रुपये के स्तर पर थे। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 29 दिसंबर 2022 को बीएसई में 137.05 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 28 दिसंबर 2012 को गोल्डियम इंटरनेशनल के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 24.87 लाख रुपये होता। गोल्डियम इंटरनेशनल के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 209.41 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 116.75 रुपये है।    

यह भी पढ़ें- 100% चढ़ गया यह शेयर, कंपनी ने कहा- वजह नहीं पता, हो सकता है सरकार के फैसले का असर हो….

दमानी और मुकुल अग्रवाल ने लगाया है कंपनी पर दांव
शेयर बाजार के 2 दिग्गजों ने कंपनी पर बड़ा दांव लगाया है। 30 सितंबर 2022 तक के शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक, रमेश दमानी के पास कंपनी के 17,17,340 शेयर या 1.58 पर्सेंट हिस्सेदारी है। वहीं, मुकुल महावीर अग्रवाल के पास कंपनी के 30,00,000 शेयर या 2.75 पर्सेंट हिस्सेदारी है। मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल ने नवंबर रिपोर्ट में कंपनी के शेयरों को बाय रेटिंग दी है और कंपनी के शेयरों को 185 रुपये का टारगेट दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 1494 करोड़ रुपये है।  

यह भी पढ़ें- 34 रुपये का शेयर 94% टूटकर 1 रुपये पर आया, डूबी हुई इस कंपनी में अंबानी का दांव

सितंबर 2022 में कंपनी को 19.3 करोड़ रुपये का मुनाफा
गोल्डियम इंटरनेशनल को जुलाई-सितंबर तिमाही में 19.30 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 75.56 करोड़ रुपये था। जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 89.12 करोड़ रुपये था। वहीं, पहली तिमाही में कंपनी को 13.16 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।   

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular