Avenue Supermarts Ltd stock: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक और अरबपति राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) की कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी रही। एवेन्यू सुपरमार्ट्स का स्टॉक आज बीएसई पर 10.14% चढ़कर 3562.90 रुपये पर बंद हुआ है। एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। राधाकिशन दमानी के इस शेयर पर ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस 3,900 रुपये रखा है।
क्या कहा ब्रोकरेज ने?
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक प्राइस को अपग्रेड करते हुए कहा है कि डीमार्ट का स्टॉक अपग्रेड सिर्फ इसलिए नहीं है क्योंकि स्टॉक अपने हाई लेवल से 45 फीसदी तक सही हो गया है। इसमें बड़े स्तर का आधारित बाजार सुधार भी हुआ है। इसके अलावा, ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि जल्द ही कंपनी स्टोर के विस्तार में तेजी लाने की कोशिश करेगी।
यह भी पढ़ें- अडानी ग्रुप ने खरीद ली इस मीडिया कंपनी में 49% हिस्सेदारी, खबर आते ही शेयर खरीदने की मची होड़
कंपनी के Q4 नतीजे
राधाकिशन दमानी की रिटेल कंपनी डी-मार्ट का संचालन करने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड को बड़ा मुनाफा हुआ है। मार्च 2022 में खत्म चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 3.11 फीसदी वृद्धि के साथ 426.75 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले जनवरी-मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 413.87 करोड़ रुपये था।वहीं, इस तिमाही में परिचालन से प्राप्त राजस्व 18.55 फीसदी बढ़कर 8,786.45 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वित्त वर्ष में 7,411.68 करोड़ रुपये था।
संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें- ऐसा क्या हुआ कि अचानक पेटीएम के शेयर को खरीदने की मच गई हाेड़, कंपनी के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी
वहीं, कुल खर्च 18.71 फीसदी बढ़कर 8,210.13 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वर्ष 6,916.24 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का शुद्ध लाभ 35.74 फीसदी बढ़कर 1,492.40 करोड़ रुपये हो गया जो वर्ष 2020-21 में 1,099.43 करोड़ रुपये था। इसी तरह वित्त वर्ष 2021-22 में परिचालन से प्राप्त राजस्व 28.3 फीसदी बढ़कर 30,976.27 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले 24,143.06 करोड़ रुपये था।