ऐप पर पढ़ें
Dmart Share price: दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) की कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड ने पिछले हफ्ते तिमाही नतीजों का ऐलान किया था। तिमाही नतीजे आने के बाद आज जब बाजार ओपन हुआ तो निवेशक धड़ाधड़ शेयर बेचने लगे। सोमवार को शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर 4.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3501.10 रुपये के लेवल पर आकर ट्रेड करने लगे थे। कंपनी का मार्जिन घटने की वजह से शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली है।
1800 प्रतिशत का रिटर्न देने वाले स्टॉक को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा
जनवरी से मार्च के दौरान कैसा रहा कंपनी का प्रदर्शन
रिटेल सेक्टर की दिग्गज कंपनी डी-मार्ट का संचालन करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड (Avenue Supermarts Limited) का बीते वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में नेट प्रॉफिट 7.8 प्रतिशत बढ़कर 505.21 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। कंपनी ने जनवरी-मार्च, 2022 तिमाही में 466.35 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। कंपनी ने बताया कि चौथी तिमाही में उसकी ऑपरेटिंग इनकम 20.57 प्रतिशत बढ़कर 10,594.11 करोड़ रुपये हो गई, जो जनवरी-मार्च, 2022 में 8,786.45 करोड़ रुपये थी।
एवेन्यू सुपरमार्ट्स का बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कुल खर्च 10,002.21 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वर्ष की समान तिमाही के 8,210.13 करोड़ रुपये से 21.82 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी की मार्च तिमाही में 20.5 प्रतिशत वृद्धि के साथ कुल आय 10,627.18 करोड़ रुपये रही। पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में नेट प्रॉफिट 59.36 प्रतिशत वृद्धि के साथ 2,378.34 करोड़ रुपये रहा, जबकि इससे पिछले वर्ष में यह 1,492.40 करोड़ रुपये था। कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम 2021-22 से 38.3 प्रतिशत वृद्धि के साथ वित्त वर्ष 2022-23 में 42,839.56 करोड़ रुपये रही। बता दें, डी-मार्ट के स्टोर की कुल संख्या 31 मार्च, 2023 तक 324 थी।
(एजेंसी के इनपुट के साथ)