HomeShare Marketथम गया हिंडनबर्ग का तूफान! रॉकेट की तरह भाग रहे हैं अडानी...

थम गया हिंडनबर्ग का तूफान! रॉकेट की तरह भाग रहे हैं अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर

ऐप पर पढ़ें

अडानी समूह (Adani Group) की कंपनियों के शेयर बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए और इस दौरान अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर लगातार छह दिन तक बढ़ते हुए एक महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। समूह के शेयरों में कुछ ने अपने ऊपरी सर्किट स्तर को भी छुआ। इससे पहले समूह ने कहा कि उसने 7,374 करोड़ रुपये (90 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक) का कर्ज चुकाया है और महीने के अंत तक ऐसे सभी शेष लोन का भुगतान करेगा। इसके बाद अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में तेजी आई। 

यह भी पढ़ेंः अडानी ग्रुप ने चुकाया 4000 करोड़ रुपये का ब्रिज लोन, बढ़ेगा निवेशकों का भरोसा?

एनएसई और बीएसई ने सोमवार को कहा कि अडानी एंटरप्राइजेज को अल्पकालिक अतिरिक्त निगरानी उपाय (एएसएम) ढांचे से बाहर कर दिया जाएगा। लगातार छठे दिन बढ़त के साथ बीएसई पर अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 2.86 प्रतिशत चढ़कर 2,039.65 रुपये पर बंद हुए।

इसके अलावा, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीसेज) के शेयर 3.22 प्रतिशत बढ़कर 712.75 रुपये पर बंद हुए। अडानी पावर 186.75 रुपये पर, अडानी ट्रांसमिशन 819.90 रुपये पर, अडानी ग्रीन एनर्जी 619.60 रुपये पर, अडानी टोटल गैस 861.90 रुपये पर और अडानी विल्मर 461.15 रुपये पर बंद हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular