ऐप पर पढ़ें
ऑनलाइन फूड डिलिवर करने वाली कंपनी Zomato ने डिलीवरी एजेंट्स के लिए रेस्ट पॉइंट्स (आराम करने की सुविधा) बनाने का ऐलान किया है। इस जगह पर Zomato के डिलीवरी एजेंट्स बैठ या आराम कर सकेंगे। हालांकि, रेस्ट पॉइंट्स की संख्या या लोकेशन का खुलासा नहीं किया गया है।
क्या कहा कंपनी के सीईओ: एक ब्लॉग पोस्ट में Zomato के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दीपिंदर गोयल ने बताया कि गुरुग्राम में उसके पहले से दो रेस्ट पॉइंट्स हैं। कंपनी की योजना और ‘रेस्ट पॉइंट’ बनाने की है। रेस्ट पॉइंट्स स्वच्छ पेयजल, फोन-चार्जिंग स्टेशन, वॉशरूम की सुविधा, हाई-स्पीड इंटरनेट, चौबीसों घंटे हेल्पडेस्क और प्राथमिक चिकित्सा सहायता प्रदान करते हैं।
गोयल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा-हम मानते हैं कि डिलीवरी एजेंट्स को काम के दौरान कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। सड़क पर चलते-चलते उन्हें यह देखना पड़ता है कि डिलिवरी का लोकेशन क्या है। साथ ही मौसम खराब होने पर भी उन्हें ऑर्डर की समय पर डिलिवरी करनी होती है। ऐसे में रेस्ट पॉइंट्स पर रिलैक्स किया जा सकेगा।