HomeShare Marketतैयार रखें पैसा! इस हफ्ते 5 कंपनियों के IPO पर दांव लगाने...

तैयार रखें पैसा! इस हफ्ते 5 कंपनियों के IPO पर दांव लगाने का मौका, जानें प्राइस बैंड सहित हर बात 

IPO News: आईपीओ के जरिए शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। इस हफ्ते 5 कंपनियों का आईपीओ ओपन हो रहा है। इन 5 कंपनियों में ग्लोबल सर्फेस, लेबलक्राफ्ट टेक्नोलॉजी भी शामिल है। आइए जानते हैं प्राइस बैंड सहित हर एक बात – 

1- ग्लोबल सर्फेसेज़ आईपीओ (Global Surfaces IPO 

कंपनी का आईपीओ 13 मार्च 2023 को ओपन हो रहा है। और यह आईपीओ 15 मार्च 2023 को क्लोज हो रहा है। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 133 रुपये से 140 रुपये प्रति शेयर है। बता दें, कंपनी इस आईपीओ के जरिए 154.98 करोड़ रुपये इक्ट्ठा करना चाह रही है।  

2- लेबलक्राफ्ट टेक्नोलॉजिज़ आईपीओ (Labelkraft Technologies IPO 

इस कंपनी का आईपीओ कल यानी 13 मार्च 2023 से ओपन हो रहा है। इस आईपीओ को निवेशक 15 मार्च 2023 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। प्राइस बैंड की बात करें तो कंपनी ने इसे 55 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ साइज 4.75 करोड़ रुपये का है। 

200 रुपये के करीब हो सकती है इस आईपीओ की लिस्टिंग, कल से पैसा लगाने का मौका 

3- क्वालिटी Foils IPO

इस एसएमई कंपनी का आईपीओ का कल यानी 13 मार्च 2023 को ही ओपन हो रहा है। लेकिन यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 16 मार्च 2023 तक ओपन रहेगा। यानी निवेशकों के पास कंपनी के आईपीओ को सब्सक्राइब करने के लिए 4 दिन का मौका रहेगा। बता दें, क्वालिटी Foils के आईपीओ का प्राइस बैंड 60 रुपये प्रति शेयर है। 

4- ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड (Bright Outdoor Media Ltd IPO GMP)

निवेशक इस कंपनी के आईपीओ को 14 मार्च 2023 से 17 मार्च 2023 तक सब्सक्राइब कर पाएंगे। कंपनी ने 146 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। बता दें, इस आईपीओ का साइज 55.48 करोड़ रुपये तय किया है। 

5 कंपनियां बाटेंगी डिविडेंड, एक्स-डिविडेंड डेट इसी हफ्ते 

5- निर्माण एग्री जेनेटिक्स आईपीओ 

99 रुपये के प्राइस बैंड वाला यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए15 मार्च 2023 को ओपन हो रहा है। निवेशक 20 मार्च 2023 तक इस आईपीओ को सब्सक्राइब कर पाएंगे। बता दें, आईपीओ का साइज 20.30 करोड़ रुपये का है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular