HomeShare Marketतेजी के बाद इस PSU कंपनी शेयरों में आई गिरावट, एक्सपर्ट को...

तेजी के बाद इस PSU कंपनी शेयरों में आई गिरावट, एक्सपर्ट को भरोसा ₹40 करेगा पार 

ऐप पर पढ़ें

Stock Market: डिमर्जर के बाद एनएमडीसी स्टील लिमिटेड (NMDC Steel LTD) के शेयरों में लगातार अपर सर्किट लग रहा था। लेकिन गुरुवार की सुबह एनएमडीसी स्टील के शेयरों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। बीएसई में सुबह इस सरकारी कंपनी के शेयरों का भाव 3 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया। सुबह 11.15 मिनट पर कंपनी के शेयर सेंसेक्स में 3.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 33.70 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। बता दें, कंपनी की मार्केट वैल्यू 9905 करोड़ रुपये की है। 

एनएमडीसी स्टील के प्रदर्शन को लेकर क्या बोल रहे हैं एक्सपर्ट? 

शेयर इंडिया के रिसर्च हेड और वाइस प्रेसिडेंड रवि सिंह कहते हैं, “स्टील बिजनेस के डिमर्जर के बाद एनएमडीसी स्टील के शेयरों में तेजी देखने को मिली। जोकि प्रत्याशित था। टेक्निकल सेटअप में मोमेंटम मजबूत दिखा रहा है। शार्ट टर्म टारगेट प्राइस 44 रुपये तय किया गया है।”

यह भी पढ़ेंः ये 5 कंपनियां देने जा रही हैं डिविडेंड, एक्स-डिविडेंड डेट आज 

एनएमडीसी स्टील के नई यूनिट है। यह माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी एनएमडीसी से अलग होकर बनी है। सरकार की एनएमडीसी स्टील में हिस्सेदारी 60.79 प्रतिशत की है। सरकार को पिछले महीने कंपनी की लिस्टिंग को लेकर अप्रूवल मिला था। बता दें, डिमर्जर के बाद कंपनी की लिस्टिंग धमाकेदार तरीके से हुई थी। और लगातार दो दिन कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा था। 

RELATED ARTICLES

Most Popular