ऐप पर पढ़ें
पिछले दिनों रेल विकास निगम तेजी के ट्रैक पर सरपट दौड़ रहे थे। लगातार अपर सर्किट लग रहा था। चार महीने में ही 34 से 80.10 रुपये पर पहुंच गए थे। इसके बाद पटरी से उतकर 9 दिसंबर को 67.35 रुपये पर आ गए। पिछले दो दिन से एक बार फिर यह स्टॉक उड़ान भरने लगा है। सोमवार को 70.70 रुपये पर बंद होने के बाद आज 72.40 रुपये पर खुलकर 74.20 रुपये पर पहुंच गया।
रेल विकास निगम के शेयरों की रफ्तार पर ब्रेक, लगातार दूसरे दिन गिरावट
क्यों भाग रहा स्टॉक
लगातार मिल रहे ऑर्डर से रेल विकास निगम की स्पीड बुलेट ट्रेन की तरह गई है। पिछले एक महीने में 36 फीसद उछल चुका है। अपने 52 हफ्ते के लो 29 रुपये से रेल विकास निगम 84.10 रुपये तक पहुंचने के बाद थोड़ा डगमगा कर फिर दौड़ पड़ा है। अगर पिछले 6 महीने की इसके प्रदर्शन की बात करें तो रेल विकास निगम ने अपने निवेशकों का पैसा करीब-करीब ढाई गुना कर दिया है। इस अवधि में यह 142 फीसद से अधिक रिटर्न दे चुका है।
यह भी पढ़ें: यह सरकारी बैंक 13 दिन में ही दोगुना कर रहा आपका पैसा, राकेट की स्पीड से भाग रहा शेयर
इस साल अब तक यह 110 फीसद का रिटर्न दे चुका है। पिछले एक साल में इसने 104 फीसद से अधिक की तगड़ी छलांग लगाई है।
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)