HomeShare Marketतूफानी स्पीड से भाग रहा ₹1 वाला यह शेयर, हर दिन 10%...

तूफानी स्पीड से भाग रहा ₹1 वाला यह शेयर, हर दिन 10% से ऊपर चढ़ रहा भाव, ₹32 करोड़ का मिला काम

ऐप पर पढ़ें

Small-cap stock: हेवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी जीजी इंजीनियरिंग के शेयरों (GG Engineering) में पिछले एक सप्ताह से जबरदस्त तेजी है। कंपनी के शेयर पिछले सप्ताह सोमवार को 12% और मंगलवार को 17% चढ़ गया था। इसके बाद बुधवार, गुरुवार और फिर शुक्रवार को भी यह शेयर कारोबार के दौरान 10% से ऊपर ही रहा। शुक्रवार को यह शेयर 10% से अधिक चढ़कर 1.36 रुपये पर पहुंच गया। ₹5 से नीचे के इस पेनी स्टॉक में इन दिनों नई ऑर्डर बुक अपडेट के कारण तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, कंपनी को स्ट्रक्चर स्टील के लिए ₹32 करोड़ का एक आर्डर मिला है। इससे पहले स्मॉल-कैप कंपनी को प्रमुख इंडस्ट्रियल घरानों से आयरन रॉ मटेरियल की सप्लाई के लिए ₹21 करोड़ का ऑर्डर मिला था। 

कंपनी को और भी आर्डर की उम्मीद 
आपको बता दें कि जीजी इंजीनियरिंग को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में भी उसे कई और बड़े आर्डर मिल सकते हैं। बता दें कि जीजी इंजीनियरिंग वर्टिकल इंटीग्रेशन स्ट्रेटजी पर कामकाज कर रही है। कंपनी रॉ मैटेरियल्स के सप्लाई चैन का कामकाज बढ़ाने पर फोकस कर रही है। आपको बता दें कजि हाल ही में पेनी स्टॉक ने फंड जुटाने के लिए राइट्स इश्यू की घोषणा की थी। कंपनी की राइट्स इश्यू कमेटी ने पिछले हफ्ते 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फेस वैल्यू पर 49,88,20,215 कंपनी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दी थी।

1 पर 1 बोनस शेयर देगी यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट का ऐलान, 20% का लगा अपर सर्किट, ₹206 का है शेयर

विदेशी निवेशकों का भी दांव
बता दें कि हाल ही में जीजी इंजीनियरिंग शेयर ने विदेशी संस्थागत निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया है। मॉरीशस स्थित एफआईआई विकास ग्लोबल फंड पीसीसी ने ₹5 से कम कीमत वाले स्मॉल-कैप स्टॉक में नई हिस्सेदारी खरीदी है। एफआईआई ने प्रति शेयर ₹1.40 का भुगतान करके 45 लाख कंपनी शेयर खरीदे। यह डील 9 अगस्त 2023 को किया गया था। 

RELATED ARTICLES

Most Popular