HomeShare Marketतिमाही नतीजों से निराश निवेशक बेचने लगे फार्मा कंपनी के शेयर, 20%...

तिमाही नतीजों से निराश निवेशक बेचने लगे फार्मा कंपनी के शेयर, 20% का लगा लोअर सर्किट

ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन जिन कंपनियों की स्थिति खराब है उसमें Gland Pharma एक है। कंपनी के शेयरों में आज 20 प्रतिशत का लोअर सर्किट लग  गया। जिसके बाद बीएसई में कंपनी के शेयर 1070.80 रुपये के लेवल पर आ गए। बता दें, यह कंपनी का नया 52 वीक लो लेवल है। 

कंपनी के तिमाही नतीजों से निलेशक हुए निराश 

Gland Pharma के तिमाही नतीजे इस बार अच्छे नहीं रहे हैं। मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 72 प्रतिशत घटकर 78.68 रुपये के लेवल पर आ गया। जबकि एक साल पहले इसी क्वार्टर में कंपनी को 285.90 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी का ऑपरेशनल रेवन्यू 29 प्रतिशत लुढ़ककर जनवरी से मार्च के दौरान 785 करोड़ रुपये रहा है। 

यह भी पढ़ेंः 5 दिन से अपर सर्किट पर है स्टॉक, फिर से शेयरों को टुकड़ों में बांटने की तैयारी 

क्या बोल रहे हैं एक्सपर्ट

खराब तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि कंपनी के शेयरों में तेजी आएगी। ब्रोकरेज फर्म ने 1460 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ इस स्टॉक खरीदने की सलाह दी है। वहीं, कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज़ ने अपने टारगेट प्राइश में बदलाव किया है। साथ ही फर्म ने इसे ‘सेल’ कैटगरी में रखा है। 

बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 24 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिल गई है। जबकि पिछले 6 महीने में ग्लैंड फार्मा 35 प्रतिशत से अधिक टूट चुका है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 3179.35 रुपये प्रति शेयर है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular