HomeShare Marketतिमाही नतीजों से खुश हुए एक्सपर्ट, इन तीन शेयरों को दिया Buy...

तिमाही नतीजों से खुश हुए एक्सपर्ट, इन तीन शेयरों को दिया Buy टैग; जानें टारगेट प्राइस

Share Market: कंपनियों के मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। निवेशकों के साथ-साथ एक्सपर्ट भी कंपनियों की तिमाही नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हाल ही में तीन कंपनियों की तिमाही नतीजों को देखकर ब्रोकरेज फर्म ने एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने Buy टैग दिया है। ये तीन स्टाॅक बंधन बैंक, अल्ट्राटेक और Mphasis हैं। आइए जानते हैं, ब्रोकरेज फर्म ने क्या टारगेट प्राइस इन शेयरों के लिए दिया है। 

यह भी पढ़ें: दो साल में इस स्टॉक ने दिया 2000% से अधिक का रिटर्न, 1 लाख का निवेश बढ़कर 23 लाख रुपये हुआ!

अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement Share Price) 

ब्रोकरेज फर्म के अनुसार UltraTech Cement के शेयरों की कीमतों मौजूदा प्राइस से 13% उछाल लेने की क्षमता है। ब्रोकरेज कहते हैं, ‘हम अल्ट्राटेक (UTCEM) के बाय टैग को 7295 रुपये का टारगेट प्राइस के साथ बरकरार रखते हैं। हमें कंपनी की ग्रोथ और बैलेंस शीट पर भरोसा है।’ 

बंधन बैंक (Bandhan Bank Share Price) 

ब्रोकरेज के अनुसार बंधन बैंक के शेयरों में मौजूदा कीमतों से 38% की छलांग लगाने की क्षमता है। ब्रोकरेज ने इस बैंकिंग स्टाॅक के लिए 396 रुपये के टारगेट प्राइस के बाय टैग दिया है। ब्रोकरेज लिखते हैं, ‘बैंक की रिटेल और काॅमर्शियल बैंकिंग बिजनेस इस समय ट्रैक पर हैं।’ 

Mphasis

Mphasis के शेयरों को लेकर मानना है कि यह स्टाॅक मौजूदा प्राइस से 29% तक गेन कर सकता है। ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टाॅक को 2940 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ बाय टैग दिया है। 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular