HomeShare Marketतिमाही नतीजों के बाद इस बैंक के शेयरों में आई तेजी, झुनझुनवाला...

तिमाही नतीजों के बाद इस बैंक के शेयरों में आई तेजी, झुनझुनवाला ने भी लगाया है पैसा

ऐप पर पढ़ें

प्राइवेट सेक्टर के फेडरल बैंक (Feberal Bank LTD) का नेट प्रॉफिट मार्च, 2023 को समाप्त तिमाही में 67 प्रतिशत बढ़कर 902.61 करोड़ रुपये रहा। बैंक के मार्च तिमाही के प्रदर्शन का असर आज बाजार में देखने को मिला है। फेडरल बैंक के शेयर बीएसई में 128.55 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे। लेकिन कुछ ही देर बाद बैंक के शेयर 130.75 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। यह बैंक का इंट्रा-डे हाई भी है। बता दें, दोपहर में 12.35 बजे बैंक के शेयर 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। इस कंपनी में झुनझुनवाला फैमिली ने भी पैसा लगाया है। 

झुनझुनवाला की कितनी है बैंक में हिस्सेदारी? (Jhunjhunwala Portfolio)

मार्च तिमाही के अंत तक राकेश झुनझुनवाला के नाम पर 2,45,00,000 शेयर दिखा रहा था। जबकि उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के नाम पर 4,82,13,440 शेयर दिखा रहा था। दोनों का मिलाकर झुनझुनवाला फैमिली के पास फेडरल बैंक के 3.48 हिस्सेदारी है। बता दें, इस बैंक पर एसबीआई म्युचुअल फंड्स और टाटा म्युचुअल फंड्स ने भी भरोसा जताया है। 

अडानी ही नहीं टाटा सहित इन कंपनियों पर LIC का अटूट विश्वास! 

डिविडेंड देगा बैंक (Federal Bank Dividend)

शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने बताया है कि 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 50 प्रतिशत यानी 1 रुपये का डिवविडेंड देने पर सहमति जताई गई है। इस डिविडेंड पर अंतिम फैसाल एनुअल जनरल मीटिंग में किया जाएगा। 

फेडरल बैंक तिमाही नतीजे (federal bank Results)

बीते वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम 1,909.29 करोड़ रुपये रही, जो मार्च, 2022 के 1,525.21 करोड़ रुपये से 25.18 प्रतिशत ज्यादा है। बैंक ने बताया कि सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) यानी फंसा कर्ज मार्च, 2022 की तुलना में मार्च, 2023 में कम होकर 2.36 प्रतिशत पर आ गया। बैंक का मार्च, 2023 में शुद्ध एनपीए 0.69 प्रतिशत था जबकि मार्च, 2022 में यह 0.96 प्रतिशत रहा था। बैंक का पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में शुद्ध लाभ 59.31 प्रतिशत बढ़कर 3,010.59 करोड़ रुपये रहा। 

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

RELATED ARTICLES

Most Popular