स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली एक कंपनी ने जबरदस्त रिटर्न दिया है। 3 साल में ही कंपनी का शेयर तिगुना हो गया है। यह स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी गैलेक्सी सरफैक्टेंट्स है। कंपनी के शेयर 26 अप्रैल 2019 को 992.65 रुपये के स्तर पर थे। 21 अप्रैल 2022 को कंपनी के शेयर 2952.50 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कंपनी के शेयरों में प्रति शेयर अभी 600 रुपये से ज्यादा का उछाल आएगा।
कंपनी के शेयरों के लिए 3,632 रुपये का टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने गैलेक्सी सरफैक्टेंट्स (Galaxy Surfactants) पर बाय रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 3,632 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यानी, कंपनी के शेयरों में मौजूदा स्टॉक लेवल से 21 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ सकता है। केमिकल स्टॉक गैलेक्सी सरफैक्टेंट्स का 52 हफ्ते का लो-लेवल 2,520.25 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3,585.65 रुपये है।
यह भी पढ़ें- BPCL के प्राइवेटाइजेशन पर फिर विचार करेगी सरकार, शर्तों में बदलाव संभव
संबंधित खबरें
स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी के मार्जिन पर पड़ सकता है असर
स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी गैलेक्सी सरफैक्टेंट्स के मैनेजमेंट ने पहले ही 16-18 रुपये प्रति किलो के मार्जिन के नॉर्मलाइजेशन का गाइडेंस दिया है। फाइनेंशियल ईयर 2021 की तीसरी तिमाही में यह 20.5 रुपये प्रति किलो के हाई पर था। मौजूदा समय में कच्चे माल की ऊंची कीमतें छोटी अवधि में स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी के मार्जिन पर असर डाल सकती हैं। पिछले 5 साल में कंपनी के शेयरों ने 78 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों ने 10 फीसदी से ज्यादा का निगेटिव रिटर्न दिया है।
यह भी पढ़ें- जूते बनाने वाली कंपनी Campus Activewear का IPO इस दिन होगा ओपन, इतना है प्राइस बैंड