ऐप पर पढ़ें
साएंट डीएलएम (Cyient DLM) के आईपीओ की शेयर बाजार में तगड़े मुनाफे के साथ लिस्टिंग हुई है। साएंट डीएलएम के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 401 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। कंपनी के शेयर आईपीओ में 265 रुपये पर अलॉट हुए थे। लिस्टिंग में हर शेयर पर 136 रुपये का फायदा हुआ है। यानी, इनवेस्टर्स को 51.32 पर्सेंट का लिस्टिंग गेन हुआ है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कंपनी के शेयर 403 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। एनएसई पर कंपनी के शेयर 52 पर्सेंट मुनाफे के साथ लिस्ट हुए हैं।
71 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है IPO
साएंट डीएलएम (Cyient DLM) का आईपीओ टोटल 71.35 गुना सब्सक्राइब हुआ है। रिटेल इनवेस्टर्स ने आईपीओ पर जमकर दांव लगाया है। आईपीओ का रिटेल कोटा 52.17 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का कोटा 47.75 गुना सब्सक्राइब हुआ। आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 95.87 गुना सब्सक्राइब हुआ है। आईपीओ में एंप्लॉयीज का कोटा 2.60 गुना सब्सक्राइब हुआ।
यह भी पढ़ें- इस कारोबार को समेटने के मूड में अडानी! खरीदने की रेस में 3 कंपनियां
250-265 रुपये था आईपीओ का प्राइस बैंड
साएंट डीएलएम के आईपीओ का प्राइस बैंड 250-265 रुपये था। कंपनी के शेयर 265 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट हुए हैं। साएंट डीएलएम के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते थे। 1 लॉट में 56 शेयर हैं। साएंट डीएलएम के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 592 करोड़ रुपये का है। कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में लिस्ट होंगे।
यह भी पढ़ें- महंगी कीमत से बेफिक्र, इस शख्स ने सिर्फ ₹20 किलो के भाव से बेचे टमाटर!
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।