HomeShare Marketड्रोन बनाने वाली कंपनी को डिफेंस से मिला ₹127 करोड़ का ठेका,...

ड्रोन बनाने वाली कंपनी को डिफेंस से मिला ₹127 करोड़ का ठेका, ₹301 पर आया शेयर

ऐप पर पढ़ें

रक्षा प्रशिक्षण समाधान देने वाली कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies Limited) को सशस्त्र बलों से 127 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जेन टेक ने शेयर बाजारों को बताया कि 2012 में बड़े ठेकों के निरस्त होने के बाद से उसने बड़े स्तर के ठेके हासिल करने की कवायदों में शामिल होना बंद कर दिया है। कंपनी के शेयर आज 2.22% गिरकर 301.65 रुपये पर बंद हुए। 

कंपनी ने क्या कहा?
जेन टेक्नोलॉजीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अशोक अतलुरी ने कहा, ”भारत सरकार अब सशस्त्र बलों में सिम्युलेटर को बड़ी तेजी से अपना रही है। यह सितंबर 2021 में जारी सिम्युलेशन रुपरेखा के अनुरूप है। इससे न केवल धन की खासी बचत होगी बल्कि प्रशिक्षण मूल्य भी बढ़ेगा। यह हमारे बलों को युद्ध की तैयारी करवाने के लिए पर्यावरण के अनुकूल तरीका होने के साथ-साथ टिकाऊ भी है।”

टाटा के इस शेयर को बेचने की मची होड़, एक्सपर्ट बोले- अभी मत खरीदें, ₹175 तक गिरकर जाएगा भाव 

कंपनी सुरक्षा बलों के लिए सेंसर और सिम्युलेटर प्रौद्योगिकी पर आधारित रक्षा प्रशिक्षण प्रणाली को स्वेदशी स्तर पर डिजाइन करती है, विकसित करती है और विनिर्माण करती है। अतलुरी ने कहा कि सरकार की अग्निपथ पहल तथा प्रशिक्षण को आधुनिक बनाने के प्रयासों में जेन उल्लेखनीय सहायक भूमिका निभाएगी।
 

RELATED ARTICLES

Most Popular