HomeShare Marketड्रोन कंपनी को मिला 340 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट ऑर्डर, 2 दिन...

ड्रोन कंपनी को मिला 340 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट ऑर्डर, 2 दिन में 33% चढ़ गए शेयर

ऐप पर पढ़ें

एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में बुधवार को ताबड़तोड़ तेजी आई है। जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies) के शेयर बुधवार को बीएसई में 18 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 573.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। यह कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का नया हाई है। पिछले 2 दिन में जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 33 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। एक्सपोर्ट मार्केट में एक बड़ा ऑर्डर मिलने की वजह से कंपनी के शेयरों में यह उछाल आया है। 

340 करोड़ रुपये का मिला है एक्सपोर्ट ऑर्डर
मिलिट्री ट्रेनिंग और एंटी ड्रोन सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies) को 340 करोड़ रुपये (41.5 मिलियन डॉलर) का एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला है। कंपनी के शेयरों के वॉल्यूम में बुधवार को 5 गुना से ज्यादा का उछाल आया है। जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 167.05 रुपये है। पिछले 5 दिन में जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 35 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। 

यह भी पढ़ें- 22 रुपये से 160 पर पहुंचा मल्टीबैगर, 3 साल में 600% की आई तेजी
 
एक साल में शेयरों में आया 225% का उछाल 
जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies) के शेयरों में पिछले एक साल में 225 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 12 जुलाई 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 174 रुपये पर थे। जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर 12 जुलाई को 573.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस साल अब तक जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 203 पर्सेंट की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर करीब 195 पर्सेंट चढ़ गए हैं। 

यह भी पढ़ें- कर्ज में डूबी कंपनी के लौट अच्छे दिन, मिला खरीदार, ₹11.9 का है शेयर

डिफेंस मिनिस्ट्री ने मिला है 160 करोड़ रुपये का ऑर्डर
इससे पहले, जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies) ने 6 जून को अनाउंस किया था कि उसे भारत सरकार से 160 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस को एंटी ड्रोन सिस्टम सप्लाई करने से जुड़ा है और इसे 12 महीने में पूरा किया जाना है।  

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular