ऐप पर पढ़ें
ड्रोन बनाने वाली कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी का आईपीओ (ideaForge Technology IPO) टोटल 106.05 गुना सब्सक्राइब हुआ है। रिटेल इनवेस्टर्स ने भी कंपनी के आईपीओ पर जमकर दांव लगाया है। आईपीओ का रिटेल कोटा 85.16 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स का कोटा 80.58 गुना सब्सक्राइब हुआ है। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का कोटा 125.81 गुना सब्सक्राइब हुआ है।
550 रुपये पहुंच गया ग्रे मार्केट प्रीमियम
आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के आईपीओ (ideaForge Technology IPO) को ग्रे मार्केट में भी तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 550 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 638-672 रुपये है। अगर कंपनी के शेयर 672 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट होते हैं और 550 रुपये का ग्रे मार्केट प्रीमियम बना रहता है तो कंपनी के शेयर 1222 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। यानी, इनवेस्टर्स को लिस्टिंग वाले दिन 80 पर्सेंट से ज्यादा का फायदा हो सकता है।
यह भी पढ़ें- 83% लुढ़क गया है अडानी का यह शेयर, अब 4 करोड़ शेयरों की डील
10 जुलाई को लिस्ट होंगे कंपनी के शेयर
आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 5 जुलाई 2023 को फाइनल होगा। वहीं, कंपनी के शेयर 10 जुलाई 2023 को एक्सचेंज में लिस्ट होंगे। कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों में लिस्ट होंगे। आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर न्यूनतम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते थे। एक लॉट में 22 शेयर थे। आइडियाफोर्ज के आईपीओ का टोटल साइज 567 करोड़ रुपये का है।
यह भी पढ़ें- बाजार ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, पिछले 2 दिन से निवेशकों को तगड़ा फायदा
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।