HomeShare Marketडॉली खन्ना ने इस मल्टीबैगर शेयर में बढ़ाई बड़ी हिस्सेदारी, उछल गए...

डॉली खन्ना ने इस मल्टीबैगर शेयर में बढ़ाई बड़ी हिस्सेदारी, उछल गए कंपनी के शेयर   

Dolly Khanna Portfolio Stock: भारतीय दिग्गज निवेशक और शेयर बाजार के कारोबारी डॉली खन्ना (Dolly Khanna) ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (Q2 FY23) के दौरान टेक्सटाइल कंपनी दीपक स्पिनर्स लिमिटेड (Deepak Spinners Ltd) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। दीपक स्पिनर्स के शेयर शुक्रवार के में बीएसई पर 2% से अधिक 228 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। आज इंट्रा डे ट्रेड में दीपक स्पिनर्स के शेयर 225.15 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।

डॉली खन्ना के पास कंपनी के 86,763 इक्विटी शेयर 
सितंबर को समाप्त तिमाही के लिए बीएसई पर जारी हालिया शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के अनुसार, दिग्गज निवेशक के पास सितंबर 2022 तक कंपनी में 1.21% हिस्सेदारी या 86,763 इक्विटी शेयर हैं, जो कि अप्रैल-जून 2022 की पिछली तिमाही की तुलना में 1.17% हिस्सेदारी या 83,763 शेयरों से ज्यादा है। ा्र

यह भी पढ़ें- दिवाली से पहले करोड़ों किसानों को तोहफा: पीएम मोदी ने ट्रांसफर किए 12 वीं किस्त के 2000 रुपये

कंपनी के शेयरों का हाल
चंडीगढ़ बेस्ड कंपनी दीपक स्पिनर्स एक कपड़ा कंपनी है। घरेलू बाजार के अलावा कंपनी सीरिया, मध्य पूर्व, तुर्की, बेल्जियम और अमेरिका जैसे देशों को डायड सिंथेटिक यार्न का निर्यात करती है। दीपक स्पिनर्स के शेयरों में एक साल की अवधि में 13% से अधिक की गिरावट आई है। यह कपड़ा स्टॉक 2022 (वर्ष-दर-तारीख या YTD) में अब तक लगभग 19% नीचे है।


 

RELATED ARTICLES

Most Popular