ऐप पर पढ़ें
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में सोमवार को अच्छी तेजी आई है। स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में यह तेजी उस खबर के सामने आने के बाद आई है, जिसमें बैंक की तरफ से एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (ARC) को रिटेन ऑफ लोन (Written Off loan) समेत बैड लोन्स को ट्रांसफर करने की बात है। सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) के शेयरों में सोमवार को 8 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई। फिलहाल, स्मॉल बैंक के शेयर 7.15 पर्सेंट के उछाल के साथ 106.40 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं।
इस वजह से स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में तेजी
स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि बैंक की तरफ से किए गए हालिया एक्सचेंज फाइलिंग के कारण स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में उछाल आ रहा है। सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया था कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने रिटेन-ऑन लोन समेत अपना स्ट्रेस्ड लोन पोर्टफोलियो (फाइनेंशियल एसेट्स) एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (ARC) को ट्रांसफर करने की मंजूरी दे दी है।
यह भी पढ़ें- सरकारी बैंक के शेयरों ने फिर भरी उड़ान, स्टॉक्स में 13% तक की तेजी
130 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं बैंक के शेयर
स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों ने अपने कंसॉलिडेशन फेज से बाउंस बैक किया है और बैंक के शेयर 125-130 रुपये के लेवल पर जा सकते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर 90 रुपये के स्तर के ऊपर बने रहते हैं, इनवेस्टर्स स्टॉक खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें- रॉकेट की स्पीड से भाग रहा यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- अभी और आएगी तेजी
बैंक के मार्जिन में देखने को मिल सकती है मजबूती
GCL सिक्योरिटीज के सीईओ रवि सिंघल का कहना है कि स्मॉल फाइनेंस बैंकिंग स्टॉक में इस वजह से तेजी आई है, क्योंकि बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अपने बैड लोन्स एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (ARC) को ट्रांसफर करने की मंजूरी दे दी है। इस कदम से आने वाली तिमाही में बैंक के मार्जिन में मजबूती देखने को मिलेगी। इसके अलावा, आक्रामक इंटरेस्ट रेट्स के कारण बैंकिंग सेगमेंट पहले से ही चर्चा में है। ऐसे में मार्केट को उम्मीद है कि बैंक के तिमाही नंबर्स मजबूत रह सकते हैं।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।